अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई

भोपाल, उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) 20 फरवरी 2025 – मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस निर्णय के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकूल प्राचार्यों और शाला प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं।

सत्र 2024-25 के दौरान रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली गई थीं। राज्य सरकार द्वारा यह विस्तार सुनिश्चित करेगा कि विद्यालयों में पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहे और विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में कोई बाधा न आए।

शिक्षा विभाग ने इस निर्णय को शैक्षणिक गुणवत्ता और निरंतरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाए जाने से छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने में सहायता मिलेगी और परीक्षाओं की तैयारी सुगम होगी।

You Missed

उज्जैन न्यूज[४-५-२५] संध्या , ४ .२५ पर त्रुफानी हवाए चली , हल्की बूंदाबादी हुई , बाद में वर्षा हुई, रात तक वर्षा क्रम जारी रहा= मामूली वर्षा में , बिजली कम्पनी की पोल खुली , शहर अँधेरे में डूबा रहा= आज भगवान् चित्र गुप्त जयंती , धर्म राज मंदिर ,पूजा अर्चना तथा आरती हुई, संध्या को कायस्थ समाज ने , भगवान् चित्रगुप्तजी की शोभा यात्रा निकाली , अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ ,वर्षा के कारण, वाहन रेली प्रभावित हुई, क्षिप्रा तट , चित्रगुप्तजी मंदिर पर पूजा अर्चना तथा आरती हुई तथा समाज का स्नेह भोज सम्पन्न हुआ= शहर में तीन स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाए हुई , पुलिस गुंडा तत्वों पर अंकुश नहीं लगा पा रही= पेयजल संकट गहरा रहा , प्रदूषित पानी की आपूर्ति हो रही , वह भी कम दबाब से= मार्ग चोडी करन के १९४ नोटीस जारी हुए= शहर में बहुआयामी अराजकता= अष्ट विनायक मंदिर का लोकार्पण ५ को , सीएम डा मोहन यादव शरीक होगें= तूफानी वर्षा से शहर का मौसम हुआ सुहाना , गर्मी से राहत मिली= महाकाल को रोज चुना लगाया जा रहा,१.२५ किलो केसर का चुना लगाया , अब खा जा रहा , दान डाटा को केसर वापस कर दी थी= महाकाल के पंडो ,पुजारियों, पात वालो ,उनके एजेंट्स ,महाकाल परिसर के लाज तथा होटल्स वालो के यंहा , आयकर विभाग के छापे अनिवार्य, महाकाल के आभुषनो का भी भोतिक सत्यापन जरुरी= महाकाल को चुना लगाने वालो की खेर नहीं , थीम न्यूज को अनेक राज मिल रहे