भोपाल, उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) 20 फरवरी 2025 – मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस निर्णय के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकूल प्राचार्यों और शाला प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं।
सत्र 2024-25 के दौरान रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली गई थीं। राज्य सरकार द्वारा यह विस्तार सुनिश्चित करेगा कि विद्यालयों में पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहे और विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में कोई बाधा न आए।
शिक्षा विभाग ने इस निर्णय को शैक्षणिक गुणवत्ता और निरंतरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाए जाने से छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा करने में सहायता मिलेगी और परीक्षाओं की तैयारी सुगम होगी।