मध्यप्रदेश की “बॉयो फ्यूल योजना-2025” से मिलेगा हरित भविष्य को बल

भोपाल, उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार) 20 फरवरी 2025 – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “बॉयो फ्यूल योजना-2025” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट” (LiFE) अभियान के सिद्धांतों पर आधारित है। इस योजना का उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और हरित ऊर्जा के माध्यम से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है।

हरित ऊर्जा और रोजगार की क्रांतिकारी पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य में जैव अपशिष्ट के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ जैविक ईंधन उत्पादन को गति देगी। इससे प्रदेश में बॉयो फ्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, बॉयो ऊर्जा संयंत्र और आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न स्तरों पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

बॉयो फ्यूल उत्पादन संयंत्रों को रियायतें

राज्य सरकार इस योजना के तहत बॉयो फ्यूल उत्पादन संयंत्रों के लिए भूमि आवंटन, निवेश प्रोत्साहन, आधारभूत संरचना विकास में सहायता और कर रियायतें प्रदान करेगी। इसके तहत बॉयो फ्यूल यूनिट्स को बुनियादी निवेश प्रोत्साहन, इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं पर अनुदान और विद्युत शुल्क में छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होगा विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बॉयो फ्यूल योजना को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। इस समिट में देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित कर प्रदेश में हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की पहल की जाएगी।

सप्लाई चेन और किसान हितैषी प्रावधान

योजना में बॉयो सीएनजी, बॉयो मास ब्रिकेट, बॉयोडीजल जैसे ईंधनों के उत्पादन और वितरण की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत किसान संगठनों को कृषि उपकरण हेतु सब्सिडी, बॉयो मास एवं खाद की बिक्री सुनिश्चित करने और सप्लाई चेन विकसित करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

बुनियादी निवेश प्रोत्साहन

योजना के तहत बॉयो फ्यूल यूनिट्स को 200 करोड़ रुपये तक का बुनियादी निवेश प्रोत्साहन (BIPA) उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु 50% तक अनुदान (अधिकतम 5 करोड़ रुपये) दिया जाएगा। विद्युत शुल्क एवं ऊर्जा विकास उपकर में 10 साल तक की छूट और 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर अनुकूलित पैकेज की सुविधा भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “बॉयो फ्यूल योजना-2025” प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और सतत विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। इससे हरित ऊर्जा उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

आज के खतरनाक समाचार[२२-२-२५] देश के १५ लाख वकीलों पर , लीगली नाजी तानाशह गेंग का हमला , देश भर में विरोध ,एडवोकेट संशोधन बिल का=संविधान तथा क़ानून और सनातन धर्म के हत्यारे , सरकारी वर्दी में= सीहोंर में , माँ नर्मदा का ह्रदय छलनी करने वाले , रेत माफियाओं पर गाज ,नये पेतरे अपना रहे , मामला गंभीर , रेत माफियाओं का ब्यान ,म धन बल से हमने सब को गुलाम बना रखा हे , फिर कार्यवाही क्यों? अनेक राज खुलेगे= थीम न्यूज यु ट्यूब , ११ करोड़ वरिष्ठ नागरिक , जो राष्ट्रीय संपदा हें , उनको सामाजिक न्याय हेतु , वरिष्ठ नागरिक महाधिकार पत्र जारी करेगा , जीवन गोरव अभियान में. ११ करोड़ वरिष्ठ नागरिको के परिवारों को जोड़ा जाएगा=लीगली तानाशाहों के अंतिम संस्कार का महाभियान जारी हें , अब तानाशाहों की खेर नहीं= देश में संविधान भी हें क़ानून भी हें , किन्तु ,उन्हें मजाक बना रही नाजी गेंग , धिक्कार=राज करना हें , करो , संविधान , कानूनों तथा सनातन धर्म की ह्त्या तो मत करो= बिगड़े हुए लीगली तानाशाहों , अब तो सुधर जाओ , किसी भी दिन राख के ढेर में , नजर आओगे= विदेशी धन के गुलामो की फोज भारत में ,दल ,संघ , तथा ngo उसकी शाखाए= संघ पर भी संकट के बादल , हडकंप मचा संघ के चेहरों में=रोज नये लुक में नजर आते हें , नेता , अफसर और धनकुबेर ,रोज अपने चेहरे परत्व, नये मुखोटे लगा कर सामने आते हें= अंध भक्तो को , रामत्व , शिवत्व तथा कृष्णत्व से कोई सरोकार ही नही दिखावे का धर्म और उन्माद का प्रदर्शन करते हें ,खुद की आत्मा तक को धोका देते हें= सच्चे हिन्दू कितने , हिंदुत्व तथा हिन्दू धर्म के ठेकेदार बताये= देश की १४५जनता सनातन धर्मी हें ,भारत सनातन धर्मी राष्ट्र हें , हिन्दू राष्ट्र नही

आज के ताजा समाचार[२१-२-२५] रेलवे ने ट्विटर को , दिल्ली भगदड़ के vdo हटाने को कहा= एडवोकेट संशोधन बिल के खिलाफ ,देश के वकील म, एक जुट , बिल को काला क़ानून बताया, बार कौंसिल पर शिंकजा , सरकार के आदेश मानना होगा= नाजी सरकार ने अनेक काले कानून बनाये हें , सभी शून्य माना जाना चाहिए= पूर्ण कुम्भ में लडकियों के नहाने तथा कपडे बदलने के फोटो , VDO,१९९९, रु में बिक रहे= प्रयाग कुम्भ बहुत बदनाम हो रहा= सांसद पाप्यु यादव की चचेरी भांजी की सडक हादसे में मोत=लोक सभा चुनाव में ,US फंडिंग , सरकार हरकत में= देश में कितनी संस्थाए तथा NGO विदेशी धन के गुलाम , जांच होगी= संघ को , उस से कितना धन मिला ,? सवाल उठा तो संघ में मचा हडकंप=२१ से २७ के बीच , अनेक प्रदेशो में वर्षा के आसार तथा चेतावनी= कस्र्नात्क के उप मु मंत्री , शिवकुमार ,भाजपा के निशाने पर= किसानो के खाते में डालेगी सरकार , २२ हजार करोड़=इजराइल में बम धमाके , बस में हुए=पॉप ने मरने से पहले , अंतिम संस्कार का रिअर्सल किया , ताबूत भी प्रदर्शित किया=ट्रम्प और जेलस्की की बीच , वाक् युद्ध= अमेरीका ने रूस को भी धमकी दी , हमले की= इरान ने ,इजराइल को चेतावनी दी

उज्जैन सार समाचार[२१-२-२५] njfimp के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व विमल जेन , पञ्चत्व में विलीन , सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये= शिवरात्री व्यवस्था , भीड़ पर निगरानी हेतु , २०० केमरे लगेगें=सरकारी सिंहस्थ समिति की बैठक सम्पन्न , अनेक प्रस्ताव , मप्र सरकार को भेजे= आयुक्त नगंर निगम ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया , कमिया पाई ,जबाब दारो को नोटीस दिए= कन्थल से चोक तक ,सेन्ट्रल पार्किंग ,पुलिस धृतराष्ट्र क्यों ,बन रही? ,पुलिस कप्तान ओचक निरीक्षण करे= सिंहस्थ \२८ की मुख्य समस्या ,पडाव क्षेत्र , पेय जल व्यवस्था , सफाई व्यवस्था, स्थायी तथा चलित उपचार सेवा, भीड़ प्रबंधन, चोडे मार्ग,सुव्यवस्था वाले रेलवे स्टेशन , तथा फ्लेग स्टेशन , पार्किंग व्यवस्था ,यात्री कम से कम पैदल चले, अच्छी सुचना व्यवस्था=आर्य समाज मंदी जो बन चुकी हें ,उसकी नई डिझाइन बनवा रहा नगर निगम= मेडीसीन सीटी का रूप नजर आने लगा== सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की कमी ,बाजार से खरीदी जाए , आक्सीजन प्लांट बंद हे या शिफ्ट कर दिए= खराब जीवन शेली ,अनेक बिमारियों का कारण बन रही= प्लेट फ़ार्म ,क्रमांक ,४-५ से कीमती वस्त्रो की ग्थाने चोरी हुई , मोंगिया गेंग ने चुराई , चोरी का माल सस्ते में राजस्थान में बेचा ,गठाने ग्वालियर जाना थी ,४ लोग गिरफ्तार=शातिर चोर ,ठग ,डकेत तथा शातिर घोटाले करने वाली गेंग शहर में सक्रिय=शनिवार को भी रजिस्ट्रिया होगी= महाकाल म्संदिर में भीड़ , आत्म , चितन तथा चरित्र के दर्शन भूल ही रहे= क्षिप्रा रोज प्रदूषित हो रही= सच्चे उपवास के साथं , आत्म चिंतन ,करो ,रामत्व शिवत्व कर्मी यज्ञ करो , शिव तथा कृष्णत्व के दर्शन होगें ,दिखावे का धर्म , दान भी पाप हें