उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) इंदौर: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा संविधान हमें गौरव और स्वाभिमान के साथ अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराता है। यह दिन हमारे लिए उन शहीदों को याद करने का है, जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। साथ ही, यह संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी दिन है।”
प्रदेश के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश ने बीते एक वर्ष में चहुँमुखी विकास किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख विश्वभर में बढ़ रही है। मध्यप्रदेश की जनता ने इस विकास यात्रा में अहम भूमिका निभाई है।
परेड और झांकियों की खास झलकियां
समारोह में 19 प्लाटूनों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी श्री आदित्य सिंघारिया ने किया। बीएसएफ बैंड ने देशभक्ति के गीत बजाकर माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया।
विभिन्न विभागों द्वारा 18 झांकियां निकाली गईं, जिनमें स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
तीन स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें सीएम राइज स्कूल, माँ उमिया देवी पाटीदार कन्या स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
सम्मान और पुरस्कार
समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। स्वच्छतामित्रों और अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।