उज्जैन न्यूज[15-4-25] बाबा आम्बेदक्स्र्जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मना , अनेक रेलिया निकली , सभी राज नेताओं ने उन्हें भुनाने की पहल की , अपना राजनेतिक कद भी बढाया= शहर की सामाजिकता तथा आर्थिकता के बुरे हाल, मंहगाई और कर्ज से परेशान लोग ,जहर गटक रहे आत्म हत्याए कर रहे , सभी प्रकार के माफिया , भूमाफिया , धन खोर चेहरे , अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे= शहर में शराब खूब बिक रही ,पुलिस ने २४ हजार की शराब पकड़ी= बिना पार्किंग वाले भी गेस्ट हाउस , होटल्स , तत्काल प्रभाव से बेन किये जाए , उनके लायसेंस निरस्त किये जाए , उन पर छापे लगाये जाए= शहर की मानव मंदी में भी शराबियो के नाटक= अभा मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय महा सचिव, श्री h .s तंवर १६ को उज्जैन में , गुजराती समाज के सभा क्ष में , कार्यकर्ताओं तथा जनता से सीधे संवाद करेगें , उपरोक्त जानकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रेमनारायन गहलोत ने दी= शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त= यातायात अराजकता चरम पर , पुलिस प्रशासन पर गाज गिरेगी= नगर निगम आयुक्त पर भी संकट के बाद्ल= उज्जैन, [अवंतिकापुरी]बनी लूट तथा अराजकता पुरी= महाकाल मंदिर भी बदनाम हो रहा= उज्जैन को अफसर चला रहे ,जनता को कचरा मान रहे= भूमियो की शातिर डकेती के षड्यंत्र , अनेक भूमाफिया ,नेता , ngo तथा गुंडा तत्व सक्रिय= साधू संतो और उनके अखाड़ो में विचित्र खेल . सभी के राज उजागर हो रहे= कितने साधू संतो की गुंडा गेंग= सर्किट रेट क्या हें जमीनों के अधिग्रहण करने के , किसानो तथा भूस्वामियो की आपति कोनसुनेगा ,और फेसला कोन करेगा? जनता भी भ्रमित हें , दिखावे के धर्म और जाल में= धन ही देवता हो गया , सब उसकी आराधना कर रहे= शहर की रक्षा , अब महाकाल भी नहीं करेगें , महाकाल उज्जैन के मंन्दिर में हे ही नहीं= पुलिस , प्रशासन , साधू संत , बेशर्मी की जद में