उज्जैन न्यूज[१६-४-२५] उजैन बहुआयामी अराजकता की गिरफ्त में , जनता त्रस्त , सभी अफसर मस्त= पुराने शहर में जल प्रदाय हुआ , कम प्रेशर से= रो पानी के नाम पर , नलों तथा बोरिंग का पानी पिलाया जा रहा , पानी बेचने वालो का आतंक , सभी पर रासुका की कार्यवाही अनिवार्य = सडक हादसे जारी , पीलाप से बैक टकराई पत्नी की मोत ,पति घायल= जल , वायु तथा ध्वनी प्रदुषण चरम पर , जीवन यात्रा पर संकट= यातायात अराजकता चरम पर , पुलिस तथा प्रशासन को शर्म तक नहीं आ रही= सफाई व्यवस्था ध्वस्त , सडको पर बदबू तक आ रही, गटरों की= मच्छरों का आतंक भी चरम पर , नगर निगम आयुक्त पर गिरेगी गाज= मप्र की सरकार के प्रति , जनता में आक्रोश= भाजपा के तीन नेताओं के विचित्र चरित्र सामने आ रहे , शहर भाजपा अध्यक्ष भी कटघरे में= पुलिस प्रशासन पर गाज गिरेगी= पेय जल समस्या बेहद गंभीर , जनता सडको पर उतरेगी, जनता घोषणाओं का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाए= शहर में ठगी , धोकाधड़ी , मुनाफाखोरी ,नशे का व्यापार चरम पर = शराब की दुकानों पर कड़ी नजर , जो सीमाओं के बाहर लगी हुई हें, शराब के नशे में वाहन चल रहे , शराबियो के नाटक सडको पर भी नजर आ रहे= हर शाख पर उल्लू बेठे हें , अंजामे गुलिस्ता क्या होगा? गंभीर डेम का दुसरा चरण , युद्ध स्तर पर पूर्ण करना अनिवार्य= शहर में गुन्दात्त्व , चाकुबाज , रंगदारी वासुलने वाली गेंग सक्रिय= चोट वसूली वाली विशेष गेंग का सरगना कोन?कांग्रेस कोनसी कब्र में , आराम कर रही= अभा मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय महा सचिव तंवर आज उज्जैन में , सदस्यों से विशेष , चर्चा करेगें , गुजराती समाज के सभा कक्ष में , १२ बजे= बहुआयामी अराजकता , शहर की संस्कृति बनी , ऐसा विकास हुआ