नागदा जं. रिपोर्ट (जीतेन्द्र गरासिया )– मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से छह दिन पूर्व प्रारंभ हुई पंचक्रोशी यात्रा के मेहतवास आगमन पर किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष कमलेश परमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पंचक्रोशी के साथ चल रहे ध्वज का पुष्पमाला अर्पित किया गया तथा सभी यात्रियों को आइसक्रीम व ठंडा जल वितरित किया गया।
,
कमलेश परमार ने बताया कि यह यात्रा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर टकरावदा व अमलावदिया होते हुए मेहतवास पहुंची, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। मेहतवास स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर पुजारी श्री रमेश महाराज द्वारा संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर राकेश खंडेलवाल, संगीता खंडेलवाल, शंभू सिंह यादव, राजू यादव, जितेंद्र यादव, बबलू यादव, दिनेश वाघेला, पियूष परमार, आकाश परमार, मदनलाल परमार, सीताबाई परमार, मोहिनी परमार, विक्रम परमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी किसान संघर्ष समिति के तहसील उपाध्यक्ष शंभू सिंह यादव द्वारा दी गई।