उज्जैन: थाना चिंतामण गणेश पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एस.एस.सी. जी.डी. भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ खुलासा?
11 फरवरी 2025 को प्रशांति धाम कॉलेज, उज्जैन में आयोजित परीक्षा के दौरान वेन्यू कमांडिंग अधिकारी विजय कुमार सोनी को संदेह हुआ कि परीक्षार्थी धीरज तिवारी का चेहरा एडमिट कार्ड में लगी फोटो से मेल नहीं खा रहा था। जांच करने पर पता चला कि धीरज तिवारी की जगह रवि मंडलोई परीक्षा देने पहुंचा था।
50 हजार रुपये में हुई थी डील
पुलिस पूछताछ में रवि मंडलोई ने स्वीकार किया कि धीरज तिवारी ने उसे 50,000 रुपये में परीक्षा देने के लिए भेजा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई
थाना चिंतामण गणेश पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 29/25, धारा 318(4), 319(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हेमराज यादव, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम भांबर, धनपाल जावरिया, प्रधान आरक्षक सुभाष पटेल, आरक्षक जीवन कटारिया, नमन यादव, ऋषिकेश तौमर और राजेश केवट की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसी धोखाधड़ी को रोका जा सके।