क्षिप्रा की पुकार: घोषणाओं से नहीं, संकल्प से बचेगी जीवनधारा”

उज्जैन केवल एक शहर नहीं, यह एक सभ्यता है, जिसकी धड़कनें क्षिप्रा के जल के साथ बहती रही हैं। पर आज वही पवित्र क्षिप्रा कराह रही है। घाटों पर मरी हुई मछलियों की दुर्गंध, जल में ऑक्सीजन की कमी और मृतप्राय प्रवाह—ये केवल संकेत नहीं, चेतावनी हैं।

वह नदी जो कभी आस्था और आचरण का प्रतीक थी, आज मानवजनित प्रदूषण की मार से बदहाल है। सवाल यह है कि दोष किसका है? सरकार का? समाज का? या हम सबका?

“गोमुख” से गूंजती खामोशी

क्षिप्रा का मूल स्रोत—गोमुख—चोक हो चुका है। वर्षों से कोई प्रवाह नहीं। हमने उसकी सांसें बंद कर दीं, और फिर उसकी कृत्रिम जीवन-रेखा के नाम पर नर्मदा से जल खींचने को ही समाधान मान लिया। पर क्या ये स्थायी उपाय है?

यदि वाकई हम क्षिप्रा को पुनर्जीवित करना चाहते हैं, तो गोमुख को खोलना और साथ ही 2-3 वैकल्पिक जलस्रोत तैयार करना सबसे पहला कदम होना चाहिए। सरकार के पास हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग मशीनें हैं, तकनीक है, पर क्या इच्छाशक्ति है?

गंभीर डैम का दूसरा चरण—समाधान की कुंजी

उज्जैन की पेयजल समस्या और क्षिप्रा का सूखता कलेजा—दोनों का समाधान एक ही रास्ते पर है: गंभीर डैम का दूसरा चरण। यदि इस योजना को 2027 तक युद्धस्तर पर पूर्ण कर लिया जाए, तो न केवल क्षिप्रा में स्थायी प्रवाह सुनिश्चित होगा, बल्कि उज्जैन आगामी 200 वर्षों तक पेयजल संकट से मुक्त हो सकता है।

यह कोई दावा नहीं, तर्क और तथ्यों पर आधारित आग्रह है। घाटों पर छोटे-छोटे टैंकर लगाकर समस्या की लीपा-पोती नहीं हो सकती। यह समय है बड़ी सोच, बड़े निर्णय और बड़ी कार्रवाई का।

नदी को नहीं, सोच को बदलिए

अक्सर कहा जाता है, “नदियों को बचाइए”। पर असल में हमें अपनी सोच को बदलना होगा। हर धार्मिक आयोजन के बाद नदी में फेंकी जाने वाली सामग्री, नालों से बहता गंदा पानी, घाटों की उपेक्षा और वृक्षविहीन वातावरण—यह सब क्षिप्रा की आत्मा पर चोट है।

क्या हमने कभी सोचा कि घाटों पर हरियाली क्यों नहीं है? क्यों नहीं हर घाट के पास वृक्षारोपण अनिवार्य किया गया? क्यों नहीं हम नागरिक, जो खुद को भक्त कहते हैं, वही सबसे पहले प्रदूषण फैलाते हैं?

अब समय है नागरिक संकल्प का

सरकारी समितियों के भरोसे क्षिप्रा नहीं बचेगी। हमें जन नागरिक समिति बनानी होगी, जो निगरानी करे, सुझाव दे, योजनाओं पर नजर रखे और हर स्तर पर जवाबदेही तय करे। यह समिति त्रिस्तरीय हो—राज्य, संभाग और स्थानीय स्तर पर—ताकि कोई कोना अंधेरे में न रह जाए।

अंत में एक स्पष्ट बात

क्षिप्रा की रक्षा केवल सरकार की नहीं, हर उज्जैनवासी की जिम्मेदारी है। हम जितनी जल्दी यह स्वीकार करेंगे, उतनी जल्दी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।

यदि आज नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ियां न केवल क्षिप्रा को, बल्कि हमारी संवेदनहीनता को कोसेंगी।

तो आइए, संकल्प लें—

“क्षिप्रा को गंदगी की डबरी नहीं, पुनः पवित्र जीवनधारा बनाएंगे।
गंभीर डैम का दूसरा चरण 2027 तक पूरा कराएंगे।
और हर नागरिक अपनी भूमिका निभाएगा।

You Missed

उज्जैन समाचार[२४-५-२५] रेलवे स्टेशन पर , जज की जांच , हर क्षेत्र में मिली अनियमतता, र्तालो के राज खुले, व्यवसाय प्रबन्धक की लापरवाही सामने आयी= कनासिया रोड के पेट्रोल पम्प पर ८ बन्धुक्धारियो ने पेट्रोल पम्प मालिक तथा कर्मियों को बंधक बनाया , लूट की , ५० हजार तथा जेवर तक लुटे , भाषा से भिंड के डकेत लगे=२५ से नव तपा ,अनचाही वर्षा से प्रभावित होगा=२७ को शनि जयंती , शनी मंदिरों में पूजा , अर्चना , भंडारे तथा शोभा यात्रा निकलेगी=५ को गंगा दशमी , क्षिप्रा परिक्रमा यात्रा निकलेगी=१ जून से ३१ अगस्त तक , १ पेड़ माँ के नाम का अभियान= महाकाल मंदिर के सुरक्षा कर्मी का शव मिला , भेरोगढ़ क्षेत्र में= बेगम बाग़ के दो अवेध निर्माणों पर , प्राधिकरण पर चला बुलडोजर= पहले दोस्ती की , बाद में योन शोषण= बिछडोद लव जेहादियों का पक्ष क्यों ले रहे भाजपाई , मामला अति रोचक , अनेक राज खुल रहे= तिरंगा यात्रा का खर्च किस नेता ने उठाया? अनेक रोचक राज सामने आ रहे= शहर में भारी अराजकता का माहोल= सहर में हर तरफ अतिक्रमण की बहार= शहर को लुटा जा रहा , सभी डकेती कर रहे= केमिकल से पके , फल फ्रूट बिक रहे ,प्रशासन की नींद अब खुली= पुराना महाकाल मंदिर , ६ माह में बनेगा , = सिंहस्थ के नाम पर करोड़ो के घोटालो की योजना बना रहे , नेता= शहर अनेक रोचक कांडो का शहर बन रहा , थीम न्यूज को राज मिल रहे= धर्म के नाम पर भी शातिर खेल जारी हें= साधू संतो के रोचक खेल भी जारी= क्षिप्रा अति प्रदूषित पानी की डबरी बन रही= शहर में घोषणाओं की वर्षा जारी= भूमाफियाओ के शातिर खेल , मामले अति रोचक= महाकाल तक को चुना लगाया जा रहा

ब्रेकिंग न्यूज थोक में[२१-५-२५] वक्फ क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूर्ण , सुप्रीम ने फेसला सुरक्षित रखा , कभी मी सार्वजनिक देगी= नये वक्फ क़ानून पर रोक जारी रहेगी , फेसला आने तक= नाजी सरकार , निरीक्षण याचिका दायर करेगी तथा मामला , संविधान पीठ में ले जायेगी= नाजी सरकार ने कोर्ट में बेतुकी बाते कही , उसका घिनोना चेहरा उजागर हुआ= न्यायधीश मसीह ने बीच में टोका और कहा, इस्लाम को इस्लाम ही रहने दो= सजी गवई ने खा , की देश में तनाव व्याप्त हें , इस कारण फेसला सुरक्षित रखा गया हें , सक , देश में शान्ति तथा सद्भाव चाहती हें= दान को राजनीति काशिकार बना रही थी नाजी सरकार= वक्फ क़ानून में संविधान विरोधी , प्रस्ताव रद्द करेगी तथा सरकार को फिर से संशोधित बिल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दे सकती हें , संशोधन बिल हेतु, ५ सदस्यी समिति का गठन हो ,समिति वक्फ क़ानून को पूर्ण रूपेण बनाये तथा संसद में स्वीकृति हेतु प्रेषित करे , सभी विवाद समाप्त होगें= समिति में , कार्यपालिका , विधायिका , न्याय पालिका, नेता प्रतिपक्ष एक संविधान पीठ काज शरीक हो , न्याय्तिक निगरानी में नया संशोधित बिल बनाया जाए , एसा करने पर सब की जीत होगी= विदेश मंत्री का ब्यान , सीज फायर , ट्रम्प ने नहीं , भारत तथा पाक सरकार ने किया हें= देश के अनेक प्रदेशो , आंधी , तूफ़ान तथा वर्षा , दिल्ली में फिर रेड अलर्ट पुलवामा २ के दरिन्दे गायब हो गये?cji ,गवई ने , सक की प्रतिष्ठा बधाई= इजराइल की विश्व भर में निंदा हो रही