स्व-सहायता समूह ने बदली किस्मत: अब संबल बनीं ‘सेल बाई दीदी’

भोपाल, शुक्रवार, 23 मई 2025
अलीराजपुर जिले के छोटे से गांव जाम्बू खेड़ा की रहने वाली सेल बाई दीदी आज अपने पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। कभी गरीबी और संघर्ष से जूझने वाली यह महिला अब अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ हैं और ‘स्व-सहायता समूह’ के ज़रिए उन्होंने जो आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है, वह समाज में सकारात्मक बदलाव की सशक्त कहानी कहती है।

ह भी पड़े ;=एक झुमकी की कीमत

कभी 3-4 हजार की आमदनी, आज 20 हजार से अधिक
पहले उनका परिवार वर्षा पर निर्भर खेती और मजदूरी के सहारे महीने में मुश्किल से 3 से 4 हजार रुपये ही कमा पाता था। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए रिश्तेदारों और साहूकारों पर निर्भरता रहती थी। चार बच्चों की परवरिश और पति के साथ जीवन बेहद कठिनाइयों भरा था।

2017 में मिली नई राह
राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत 2017 में जब गांव में स्व-सहायता समूहों पर एक बैठक हुई, तो सेल बाई दीदी ने भी रुचि दिखाई। जल्द ही उन्होंने ‘बाबा देब आजीविका समूह’ से जुड़कर अपने जीवन में नए अध्याय की शुरुआत की।

शिक्षा, प्रशिक्षण और आत्मविश्वास
समूह से जुड़ने के बाद उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण मिला, सरकारी योजनाओं की जानकारी हुई, बैंकिंग प्रणाली से जुड़ाव बढ़ा और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़े। समूह से मिले ऋण से उन्होंने कृषि उपकरण खरीदे, सिंचाई के साधनों में सुधार किया और फिर पति के लिए फर्नीचर निर्माण की मशीन लेकर घर में ही काम शुरू कराया।

अब खुद हैं निर्णयकर्ता, बनीं परिवार की ‘दीदी’ से ‘नेता’
आज उनका परिवार सब्जी उत्पादन, खेती और फर्नीचर निर्माण के ज़रिए हर माह 20 से 22 हजार रुपये कमाता है। उनका बेटा तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर पढ़ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान और उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन भी मिला। अब गांव में उनकी अलग पहचान है, बैंक और बाजार से सीधा संवाद है और निर्णयों में उनकी भागीदारी है।

भविष्य के सपने भी बुलंद
सेल बाई दीदी अब ट्यूबवेल लगाकर तीन फसलें उगाने और गांव में एक बड़ी फर्नीचर दुकान खोलने की योजना बना रही हैं। उनका सपना है कि वे न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि अन्य ग्रामीणों को भी रोज़गार देने के काबिल बनें।

सेल बाई दीदी का संदेश

“अगर आजीविका मिशन न होता, तो मैं आज भी मजदूरी कर रही होती, साहूकारों के कर्ज में डूबी होती और मेरे बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते। आजीविका मिशन हमारे जीवन में बदलाव लाने वाला वरदान साबित हुआ है।”

ह भी पड़े ;=एक झुमकी की कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ब्रेकिंग न्यूज थोक में[२१-५-२५] वक्फ क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूर्ण , सुप्रीम ने फेसला सुरक्षित रखा , कभी मी सार्वजनिक देगी= नये वक्फ क़ानून पर रोक जारी रहेगी , फेसला आने तक= नाजी सरकार , निरीक्षण याचिका दायर करेगी तथा मामला , संविधान पीठ में ले जायेगी= नाजी सरकार ने कोर्ट में बेतुकी बाते कही , उसका घिनोना चेहरा उजागर हुआ= न्यायधीश मसीह ने बीच में टोका और कहा, इस्लाम को इस्लाम ही रहने दो= सजी गवई ने खा , की देश में तनाव व्याप्त हें , इस कारण फेसला सुरक्षित रखा गया हें , सक , देश में शान्ति तथा सद्भाव चाहती हें= दान को राजनीति काशिकार बना रही थी नाजी सरकार= वक्फ क़ानून में संविधान विरोधी , प्रस्ताव रद्द करेगी तथा सरकार को फिर से संशोधित बिल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दे सकती हें , संशोधन बिल हेतु, ५ सदस्यी समिति का गठन हो ,समिति वक्फ क़ानून को पूर्ण रूपेण बनाये तथा संसद में स्वीकृति हेतु प्रेषित करे , सभी विवाद समाप्त होगें= समिति में , कार्यपालिका , विधायिका , न्याय पालिका, नेता प्रतिपक्ष एक संविधान पीठ काज शरीक हो , न्याय्तिक निगरानी में नया संशोधित बिल बनाया जाए , एसा करने पर सब की जीत होगी= विदेश मंत्री का ब्यान , सीज फायर , ट्रम्प ने नहीं , भारत तथा पाक सरकार ने किया हें= देश के अनेक प्रदेशो , आंधी , तूफ़ान तथा वर्षा , दिल्ली में फिर रेड अलर्ट पुलवामा २ के दरिन्दे गायब हो गये?cji ,गवई ने , सक की प्रतिष्ठा बधाई= इजराइल की विश्व भर में निंदा हो रही

उज्जैन समाचार[२२-५-२५] सीम डा मोहन यादव उज्जैन में ४ कार्यक्रमों में शरीक होगें , जय गुरुदेव आश्रम भी जायेगें= बिछडोद लव जेहाद के दरिंदो के मकान तोड़ने हेतु , हिन्दू संगठनों का धरना तथा जाम , ५ थानों की पुलिस स्थल पर=२५ से नव तपा= २७ को शनि जयंती , शोभा यात्रा निकलेगी= देवी अहिलिया के जीवन च्रिउत्र की प्रदर्शनी , भाजपा कार्यालय में=asi ने ग्राहक बन कर,तस्कर को पकड़ा= चामुंडा चोराहे पर , लुटेरो ने तर्क को लुटने हेतु कांच फोड़े , चालक को किया= हेमलता के प्रेमी राम मूर्ति ने भी फांसी लगा कर आत्म ह्त्या की= सभी प्रकार के गुंडों पर कठोर कार्यवाही अनिवार्य= शहर में हर तरफ अतिक्रमण की बहार=९१०६ करोड़ के सिंहस्थ/२८ के १०१ कार्य स्वीकृत= संतो के यान तथा उपदेशो को हवा में उड़ा देते हें भक्त= गर्मी से जनता बेहाल , शहर अनेक समस्याओं का अजायब घर