घटिया में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन

मॉडल स्कूल में खिलाड़ियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय खिलाड़ियों व शिक्षकों ने किया उत्साहवर्धन

घटिया, 23 मई 2025।रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार )

,
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड घटिया में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को मॉडल स्कूल घटिया में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

.

समारोह में मुख्य अतिथि सीएम राइज स्कूल घटिया के प्राचार्य श्री सुनील कुमार नामदेव, संकुल प्राचार्य श्री अनिल कैन, श्रीमती रेणु परमार, श्रीमती गुंजन सोनी, राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल पवार, राकेश काछवा, मुकेश जाटव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन युवा समन्वयक श्री बलवीर सिंह पवार द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया, वहीं आभार प्रदर्शन सुनील कुमार कुमावत ने किया।

समापन अवसर पर श्री सुनील कुमार नामदेव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा —

,

“खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। बच्चों को चाहिए कि वे सोशल मीडिया से दूरी बनाकर प्रतिदिन कम से कम दो घंटे खेल गतिविधियों में हिस्सा लें।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से व्यायाम और खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, ताकि वे स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकें।

प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों की बुनियादी ट्रेनिंग दी गई, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि व उत्साह बढ़ा। समापन कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास और उमंग साफ नजर आई।

यह भी पड़े एक झुमकी की कीमत(  कहानी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ब्रेकिंग न्यूज थोक में[२१-५-२५] वक्फ क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूर्ण , सुप्रीम ने फेसला सुरक्षित रखा , कभी मी सार्वजनिक देगी= नये वक्फ क़ानून पर रोक जारी रहेगी , फेसला आने तक= नाजी सरकार , निरीक्षण याचिका दायर करेगी तथा मामला , संविधान पीठ में ले जायेगी= नाजी सरकार ने कोर्ट में बेतुकी बाते कही , उसका घिनोना चेहरा उजागर हुआ= न्यायधीश मसीह ने बीच में टोका और कहा, इस्लाम को इस्लाम ही रहने दो= सजी गवई ने खा , की देश में तनाव व्याप्त हें , इस कारण फेसला सुरक्षित रखा गया हें , सक , देश में शान्ति तथा सद्भाव चाहती हें= दान को राजनीति काशिकार बना रही थी नाजी सरकार= वक्फ क़ानून में संविधान विरोधी , प्रस्ताव रद्द करेगी तथा सरकार को फिर से संशोधित बिल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दे सकती हें , संशोधन बिल हेतु, ५ सदस्यी समिति का गठन हो ,समिति वक्फ क़ानून को पूर्ण रूपेण बनाये तथा संसद में स्वीकृति हेतु प्रेषित करे , सभी विवाद समाप्त होगें= समिति में , कार्यपालिका , विधायिका , न्याय पालिका, नेता प्रतिपक्ष एक संविधान पीठ काज शरीक हो , न्याय्तिक निगरानी में नया संशोधित बिल बनाया जाए , एसा करने पर सब की जीत होगी= विदेश मंत्री का ब्यान , सीज फायर , ट्रम्प ने नहीं , भारत तथा पाक सरकार ने किया हें= देश के अनेक प्रदेशो , आंधी , तूफ़ान तथा वर्षा , दिल्ली में फिर रेड अलर्ट पुलवामा २ के दरिन्दे गायब हो गये?cji ,गवई ने , सक की प्रतिष्ठा बधाई= इजराइल की विश्व भर में निंदा हो रही

उज्जैन समाचार[२२-५-२५] सीम डा मोहन यादव उज्जैन में ४ कार्यक्रमों में शरीक होगें , जय गुरुदेव आश्रम भी जायेगें= बिछडोद लव जेहाद के दरिंदो के मकान तोड़ने हेतु , हिन्दू संगठनों का धरना तथा जाम , ५ थानों की पुलिस स्थल पर=२५ से नव तपा= २७ को शनि जयंती , शोभा यात्रा निकलेगी= देवी अहिलिया के जीवन च्रिउत्र की प्रदर्शनी , भाजपा कार्यालय में=asi ने ग्राहक बन कर,तस्कर को पकड़ा= चामुंडा चोराहे पर , लुटेरो ने तर्क को लुटने हेतु कांच फोड़े , चालक को किया= हेमलता के प्रेमी राम मूर्ति ने भी फांसी लगा कर आत्म ह्त्या की= सभी प्रकार के गुंडों पर कठोर कार्यवाही अनिवार्य= शहर में हर तरफ अतिक्रमण की बहार=९१०६ करोड़ के सिंहस्थ/२८ के १०१ कार्य स्वीकृत= संतो के यान तथा उपदेशो को हवा में उड़ा देते हें भक्त= गर्मी से जनता बेहाल , शहर अनेक समस्याओं का अजायब घर