विश्व बंजारा दिवस पर भव्य चल समारोह: उज्जैन में होगा सांस्कृतिक उल्लास का आयोजन
उज्जैन, 6 अप्रैल। विश्व बंजारा दिवस के उपलक्ष्य में 8 अप्रैल 2025 को उज्जैन में भव्य चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समस्त बंजारा समाज, मध्यप्रदेश की ओर से किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों एवं नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
यह चल समारोह 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से कार्तिक मेला ग्राउण्ड से प्रारंभ होगा और शहर में विभिन्न मार्गों से होता हुआ बंजारा समाज की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और एकता का संदेश देगा।
आयोजन में शामिल प्रमुख संस्थाएं व संयोजक:
बामणिया बंजारा कल्याण समिति, उज्जैन
श्री अखिल भारतीय श्री रूपसिंह दरबार संगठन
बंजारा दर्पण टीम, मध्यप्रदेश
समारोह के प्रमुख संयोजकों में बालूसिंह खींची, सुरेश सिंह (मामा), जीवन बंजारा, सोनू कछावा, मुकेश कछावा, नारद खींची, मायाराम राजावत, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, सुरेश मामा, राकेश राजावत, तूफान सिंह बंजारा सहित अनेक समाजसेवी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
इस भव्य आयोजन की जमीनी तैयारी पर जितेंद्र गरासिया द्वारा विशेष ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की गई है।
समाज के सभी गणमान्य नागरिकों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस गरिमामयी अवसर को सफल बनाएं और बंजारा समाज की एकता एवं गौरव को साझा करें।