साहित्य पथ पत्रिका एवं संवाद-संकेत 2025 का विमोचन, राष्ट्ररत्न एवं जनरत्न से विभूतियाँ सम्मानित
.
उज्जैन। ( रघुवीर सिंह पंवार ) वैदिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को सजीव करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के तत्वावधान में रामसखा गौतम सभा भवन में नवसंवत्सर 2082 का भव्य स्वागत एवं फाग विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर “संवाद-संकेत 2025” स्मारिका एवं “साहित्य पथ” पत्रिका के फोल्डर का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता, साहित्य, कला व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विशिष्ट विभूतियों को “राष्ट्ररत्न” एवं “जनरत्न” अलंकरण से सम्मानित किया गया।
.
उल्लेखनीय उपस्थिति, उज्ज्वल विचार
इस गरिमामयी मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद, दैनिक सामना भोपाल के वरिष्ठ संपादक श्री अनिल तिवारी, राष्ट्रीय संगठन चिकित्सासंघ बिहार के श्री आलोक तिवारी, मुंबई के फिल्म निर्देशक श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, स्काई टीवी भोपाल के श्री अनिल उपाध्याय, फिल्म जगत से श्रीमती फराह खान सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपने विचार साझा किए।
सम्मान की सौगात— समर्पण को सलाम
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों को प्रतीक चिह्न, राष्ट्ररत्न व जनरत्न सम्मान-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय महानियंत्रक श्री के.सी. यादव ने सभी अतिथियों का भावभीना स्वागत करते हुए श्री अनिल तिवारी को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।
विचारों की गरिमा, मंच की मर्यादा
कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन ने अत्यंत कुशलता से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री रघुवीर सिंह पंवार, दीपांशु जैन, सुमेर सिंह पंवार, शिवजीत सिंह , सुनील वर्मा ,(शुजालपुर ) किशोर सोनी (राजस्थान प्रभारी, रा.प.मो.), डॉ. दास परिहार (राजगढ़), प्रभु सिंह बंजारा (नीमच), सोनू गुप्ता (मंदसोर ) जितेन्द्र गसासिया, प्रदीप जैन, चितामण सोलंकी , विजय पांचाल , दीपक टंडन एवं गोपाल सोनी ,संग्राम सिंह सिसोदिया , तेजकरण चौहन (सरपंच ) शिवनारायण विश्वकर्मा ,दुर्गा रेगर (नीमच ) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सहभोज और सौहार्द के साथ समापन
कार्यक्रम के पश्चात सभी आगंतुकों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें आत्मीयता और सौहार्द की सुगंध ने माहौल को और मधुर बना दिया। अंत में श्री किशोर सोनी ने सभी सहयोगियों व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
यह आयोजन केवल नववर्ष के स्वागत का ही नहीं, अपितु पत्रकारिता और समाजसेवा के सच्चे साधकों को समर्पित एक प्रेरणास्रोत समारोह बन गया।