उठो, जागो… संस्कृति की रक्षा और मातृशक्ति के सम्मान के लिए

आधुनिक समय के इस दौर में जब विज्ञान, तकनीक और वैश्वीकरण की बातें हर चौक-चौराहे पर हो रही हैं, वहीं हमारे समाज की जड़ों को खोखला करने वाली साजिशें भी अपने पैर पसार रही हैं — और सबसे बड़ा आघात हमारे परिवार की आत्मा, हमारी मातृशक्ति पर हो रहा है।

हिंदू धर्म में नारी को देवी का स्थान दिया गया है — मां, बहन, बेटी, पत्नी के रूप में वह केवल रिश्तों की कड़ी नहीं, बल्कि संस्कृति की चेतना और सभ्यता की धड़कन है। किंतु यह दुर्भाग्य है कि आज इसी नारी शक्ति को छल और षड्यंत्रों के जाल में फंसाने के प्रयास तेज़ हो गए हैं। ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाएं अब सिर्फ एक सामाजिक चिंता नहीं, बल्कि हमारे अस्तित्व और अस्मिता का प्रश्न बन चुकी हैं।

18 मई 2025, रविवार को बिछड़ोद

 में पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित हिंदू समाज पंचायत इसी चिंता की गूंज है। यह आयोजन एक सामान्य सभा नहीं, बल्कि आत्ममंथन और सामाजिक उत्तरदायित्व का मंच है — जहाँ समाज के हर वर्ग, हर आयु, हर विचार के लोगों को मिलकर तय करना है कि अब और नहीं।

जब हमारी बहनें-बेटियाँ डर के साए में जीने लगें, जब माताएं अपनी संतानों को लेकर असुरक्षा की भावना से ग्रसित हों, जब धर्म और संस्कृति पर प्रश्नचिन्ह लगने लगें — तब चुप रहना सबसे बड़ा अपराध बन जाता है।

अब समय आ गया है कि हम केवल अपने घरों की चारदीवारी से बाहर निकलें। हमें समझना होगा कि एक समाज की सुरक्षा केवल कानून से नहीं, बल्कि उसके जागरूक नागरिकों से तय होती है। यह पंचायत इसी दिशा में एक जागरूक प्रयास है — जहाँ समाज अपनी भूमिका तय करेगा, महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएगा और आने वाली पीढ़ियों को सांस्कृतिक सुरक्षा की सौगात देगा।

हमें यह समझना होगा कि किसी भी समाज की आत्मा उसकी मातृशक्ति में बसती है। यदि वह असुरक्षित है, अपमानित है, छली जा रही है — तो संस्कृति, संस्कार, और सभ्यता सब कुछ मिट्टी में मिल जाएगा।

इसलिए, आइए सिर्फ दर्शक नहीं, सहभागी बनिए।
बिछड़ोद की यह आवाज़ केवल एक गांव की नहीं, पूरे समाज की पुकार है।

🔸 तारीख – 18 मई 2025, रविवार
🔸 समय – प्रातः 11 बजे
🔸 स्थान – पंचमुखी हनुमान मंदिर, बिछड़ोद

विवेक की जरूरत है, एकजुटता की आवश्यकता है और सबसे बढ़कर, साहस की मांग है।
यह केवल पंचायत नहीं, एक जागरूक क्रांति की शुरुआत है।

विनीत सुमेर सिंह पंवार डॉ. मेहरवान सिंह डोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन न्यूज[१३-५-२५] आज लोकिल तथा अलोकिक पत्रकार , भगवन नारद जयंती , सर्व तथा लोक कल्याणी पत्रकारिता करते थे ,वे सर्व मान्य पत्रकार थे= आज तो सर्व मान्य तथा जन मान्य पत्रकार का अकाल , गेंग छाप पत्रकारों की फोज= उज्जैन को दो एलिवेटे ड ब्रिज की घोषणा[१] मकोडीया आम से हरिफाटक ब्रिज तक[२] निकास चोराहे से इन्दोर गेट तक, उपर वाहन चलेगे , नीचे यात्री= ब्रिज कितने साल में बनेगे? कहना कठीन= स्टेशन से महाकाल तक रोप वे बनेगा , सांसद ने अपना ब्यान सुधारा और खा , गलत फहमी से बयान जारी किया था= पति पत्नी वाहन चोर पकडाए , ५ वारदाते काबुली= घर के सामने से अक्तिवा चुराने वाले तीन को पुलिस ने पकड़ा , वाहन जप्त किया , तीनो को छोड़ा= प्रदूषित पानी की डबरी में गंदा पानी मिल रहा , मछलिया मर रही=कोयला फाटक तथा बियाबानी मार्ग चोडे होगे= गवाह को धमकाने का मामला सामने आया-=ईट भत्ते पर काम करने वाले परिवार को पीटा, ५ घायल= दो लोगो ने जहर गटका दोनों की मोत= गर्मी के तीखे तेवर जारी= मानसून की दस्तक २७ मई को , १०से१५ जून से वर्षा शुरू हो सकती हें= जनता को सपने दिखाए जा रहे=

उज्जैन न्यूज[१२-५-२५] सीएम डा मोहन यादव ने सिंहस्थ/२८ के कार्यो की बैठक ली , २७ किमी मीटर घात प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी= बुद्ध पूर्णिमा पर क्षिप्रा में स्नान सम्पन्न= स्टेशन से महाकाल तक रोप वे नहीं बनेगा , समय कम हें , सिंहस्थ/२८ के बाद बनायेगें= सिंहस्थ/२८ के कार्यो की dpr भी किश्तों में जारी की जा रही= मार्गो का चोडी करण होगा , सीएम ने घोषणा की=शहर में फूहड़ तथा शातिर गुंडों का राज और आतंक= बदनाम कांसल ,जेन शोश्यल ग्रुप से बाहर= सीम ने अशोक विहार जा कर , बुद्ध प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये= कंचनपुरा के गली क्रमांक , ७ के मकान में आग , दमकल विभाग , १ घंटे डेरी से पंहुचा= चरक की १० लिफ्ट में से ७ बंद= क्षीर सागर स्टेडियम में बेठने की बात पर दो युवको में हाथा पाई= आर्थिक रूप से परेशान ने झर गटका , चरक में उपचार जारी= गुंडों ने कोतवाली के दरोगा की ड्रेस फाड़ी , चाक़ू की धोंस दी= गर्मी के तीखे तेवर= यातायात अराजकता चरम पर=