उज्जैन: रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार )
मंगलवार को विधि विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिविल, हाई कोर्ट और श्रम न्यायालय से संबंधित प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई।
,
अभिभाषकों के पैनल पर चर्चा
बैठक में अभिभाषकों के पैनल में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर इसे एमआईसी (मेकनाइज्ड इंटरप्रेटेशन कमेटी) में भेजने का निर्णय लिया गया।
नगर निगम में अभिभाषक नियुक्ति का प्रस्ताव
नगर निगम से संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों पर कार्रवाई को सुगम बनाने के लिए नगर निगम में एक स्थायी अभिभाषक की नियुक्ति का भी सुझाव दिया गया। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में विभाग के प्रभारी सदस्य श्री अनिल गुप्ता, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, और विभाग अधिकारी साधना चौधरी उपस्थित रहे।
इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विधि विभाग के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।