चमोली में एवलांच: 22 मजदूरों की खोज जारी, 4 की हालत गंभीर

उत्तराखंड के चमोली में भीषण एवलांच आने से 22 मजदूर लापता हो गए हैं। बचाव दल लगातार उनकी तलाश में जुटा है। अब तक 4 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन राहत कार्य तेज करने का दावा कर रहा है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक हैं।

उत्तर भारत में बदला मौसम, यूपी में ओले, दिल्ली में भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अचानक ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई। वहीं, हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी जारी है, जिससे 7 राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।

हिमाचल में आफत: बाढ़ में बही 22 गाड़ियाँ, 583 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। 22 गाड़ियाँ पानी में बह गईं, और 583 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा है, लेकिन लोगों को अब भी राहत नहीं मिल पाई है।

LPG के दाम बढ़े, जनता को धोखा दे रही ‘नाजी सरकार’

महँगाई से पहले ही परेशान जनता को एक और झटका लगा है। LPG सिलेंडर के दामों में अचानक बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे आम आदमी की जेब पर और बोझ बढ़ गया है। सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वह जनता को धोखा दे रही है और बड़ी कंपनियों के हित साध रही है

तूफान और आंधियों का दौर जारी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक तेज़ आंधी और तूफान का खतरा बना रहेगा। नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जेलेस्की बनाम ट्रम्प: यूक्रेनी राष्ट्रपति का अमेरिका को करारा जवाब

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेस्की ने डोनाल्ड ट्रम्प की शर्तों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने लंच तक बहिष्कार कर ट्रम्प को आईना दिखाया, जिससे अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। ट्रम्प, जो अक्सर दूसरों का मज़ाक उड़ाते हैं, इस बार खुद मज़ाकिया स्थिति में फँस गए।

भारत में सरकारें, नेता और अफसर जनता को मूर्ख बना रहे!

भारत में सरकार, नेता और सरकारी अफसर जनता को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। आम नागरिकों की आँखों पर पर्दा पड़ा हुआ है, वे खेल और तमाशों में उलझे हुए हैं। बेरोजगारी, महँगाई, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही, बल्कि जनता को बेवकूफ बना कर वोट की राजनीति खेली जा रही है

👉 क्या देश जागेगा? क्या जनता असली मुद्दों को समझेगी? या फिर यही खेल और तमाशे जारी रहेंगे?

You Missed

उज्जैन न्यूज [४-४-२५] ग्रामीण चिकत्सक मंच , आल इंडिया की बैठक सम्पन्न , गुरुकुल गेस्ट हाउस में, डा एच परिहार प्रदेशा अध्यक्ष तथा अभिषेक माथुर , मंच के महा सचिव मनोनीत , अनेक प्रस्ताव , मप्र सरकार को प्रेषित करेगा मंच= आत्म ह्त्या की राजधानी उज्जैन में दो लोगो ने आत्म ह्त्या की , कारण गरीबी तथा कर्ज= माता मंदिरों में भीड़= महाकाल में भक्तो की कमी= अनेक स्थानों पर शराब बिक रही ,नशे के उत्पाद भी बिक रहे= चोबीस खम्भा माता मंदिर में , ५ को रसधार लगेगी= शहर में गुंडा तत्व सक्रिय= राम नवमी पर्व की त्य्यारिया जारी= राम नवमी पर्व शालीनता से मनाये सभी भक्त= गर्मी के तीखे तेवर जारी= शहर का माहोल अच्छा नहीं= राम का नाम शालीनता से ले , अंहकारी शब्दों में नही , राम सभी के हें , राष्ट्र की आत्मा हें= ईश्वरीय देव दूतो के नाम पर पन्थवादी राजनीति क्यों?

आज के कडवे समाचार[३-४-२५] एक ही परिवार के , १८ शवो का अंतिम संस्कार हुआ= खंडवा में हादसा , कुए में जहरीली गेस से ८ लोगो की मोत , एक को बचाने में ८ लोगो ने जान गवांई= विदिशा सहित अनेक स्थानों के खेतो आग, अग्निदेव का तांडव जारी=वक्फ बिल के समर्थन करने पर , जदयू में बिखराव शुरू= देश के अनेक राज्यों में ओले तथा भारी वर्षा का अलर्ट , ५ दिन तक= उत्तराखंड में , १५ स्थानों के नाम बदले , भारी विरोध हो रहा= लालू यादव , दिल्ली एम्स में भर्ती= वक्फ बिल , असंवेधानिक हें क्या?= गाजा , दो भागो में विभक्त होगा?= इरान को एक और धमकी , ट्रम्प की= हुती अमेरीका के दांत खट्टे कर रहे= पुतिन को लगा भारी झटका= रूस का परमाणु बाम्बर विमान क्रेश हुआ= अमेरीका केशेयर बाजार में भूचाल , निवेशक शेयर बेच रहे=इजराइल ने तुर्की को धमकी दी , सीरिया से दूर रहने को कहा

उज्जैन सार समाचार[३-४-२५] पञ्च क्रोशी यात्रा २३ से , जिलाक़धीश तथा पुलिस कप्तान ने बैक से यात्रा मार्ग की निरीक्षण किया= रोप वे की डिझाइन का इन्तजार=९९६ करोड़ की लागत से तीन ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगाका , पुराने का कायाकल्प भी होगा= विक्रम वि वि के मुख्य परीक्षक की मनमानी तथा पक्षपाती कार्यो से छात्रो में आक्रोश कुल सचिव को साक्ष्य भी दिए, उन्होंने आश्वासन दिया छात्रो के साथ न्याय होगा , मुख्य परीक्षक , विक्रम वि वि को बदनाम कर रहे , ४ को कार्य परिषद् की बैठक , मुख्य परीक्षक के कार्यो की समीक्षा भी करे कुलपति , विक्रम वि वि को चक्रम वि वि ना बनने दे= प्रभावित छात्रो को न्याय भी दे= सदव्ल में ड्रग तस्कर पकडाए= शहर की शराब दुकाने , नगर निगम सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्रो में लग रही , गाँव वाले विरोध कर रहे =तेज रफ्तार कार बैक सवारों को कुचला , १ की मोत , घटना खाचरोद तहसील के घिनोदा की= गंगोर माता का पूजन हो रहा= सफाई कार्यो में लापरवाही होने पर कठोर कार्यवाही होगी=माता मंदिरों में भारी भीड़ , आत्म चिंतन का अभाव= गर्मी के तीखे तेवर ,पारा , ३९ के आसपास= शहर में शातिर डकेतो , फूहड़ तथा संभ्रांत गुंडों तथा विशेष गेंग का आतंक , पुलिस भी बेबस= महाकाल मंदिर तथा परिसर में कुव्यवस्था का आलम= आत्म चिंतन को अपराध माना जा रहा= चिंतामन गणेश की तीसरी जात्रा सम्पन्न= मई माह से बिजली मंहगी होगी= भाजपा का स्थापना पर्व ६ को , हर घर पर झंडा लगाने की योजना= मार्ग चोडीकरण में शातिर गेम , राज बड़ा गहरा हें= शहर की सामाजिकता भी प्रदूषित= सच्चे सनातन धर्मी तथा इंसानों का अकाल= पक्षियों की प्यास बुझाने , हर परिवार , छतोर जल पात्र जरुर रखे= शहर की धर्म पालिका भी बहुत बदनाम , सभी के राज सार्वजनिक करेगा थीम न्यूज=शहर की संवाद्पालिका , अनेक गेंग , मामले अति रोचक[ मीडिया]