🔹 भोपाल के बोट क्लब में 17 से 21 फरवरी तक चलेगी स्पर्धा
🔹 22 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अर्द्धसैनिक बलों की 22 टीमें लेंगी भाग
भोपाल, 16 फरवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में यह प्रतियोगिता भोपाल के बोट क्लब, बड़ा तालाब में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में 22 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के 557 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 132 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।
कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल?
मेजबान मध्यप्रदेश पुलिस के अलावा, असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी, अंडमान-निकोबार और चंडीगढ़ की टीमें इस स्पर्धा में भाग लेंगी।
प्रतियोगिता की प्रमुख विशेषताएँ
➡️ 27 स्पर्धाओं में होंगे मुकाबले
➡️ केनोइंग, कायकिंग और रोइंग में प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम
➡️ 360 पदकों के लिए होगा संघर्ष:
- पुरुष वर्ग: 60 स्वर्ण, 60 रजत, 60 कांस्य
- महिला वर्ग: 60 स्वर्ण, 60 रजत, 60 कांस्य
प्रतियोगिता के प्रमुख आयोजक
✔️ संरक्षक – पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना
✔️ मुख्य आयोजन समिति अध्यक्ष – विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया
✔️ डायरेक्टर स्पोर्ट्स – श्री रविकुमार गुप्ता
✔️ आयोजक सचिव – पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु
यह प्रतियोगिता पुलिस बलों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।