पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लेकर बड़ा कदम: राष्ट्रीय मीडिया आयोग की मांग प्रमुखता से उठी

उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम और मीडिया के अधिकारों को लेकर पत्रकारों ने एकजुट होकर महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इस दौरान पत्रकारों ने सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने की पुरजोर मांग की।

एक सभा में वक्ताओं ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम का प्रारूप पहले ही तैयार कर सरकार को सौंपा गया था, लेकिन अब तक इसे अमल में नहीं लाया गया है। पत्रकारों ने इस प्रक्रिया को तेज करने की अपील की और कहा कि अगले छह महीनों में इस कानून को मूर्त रूप देना आवश्यक है।

राष्ट्रीय मीडिया आयोग की मांग

सभा में राष्ट्रीय मीडिया आयोग के गठन का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया गया। पत्रकारों ने कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक आयोग का गठन बेहद जरूरी है।

गांव-देहात के पत्रकारों को मान्यता दिलाने की अपील

ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों और मान्यता के विषय में भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बड़ी संस्थाएं ग्रामीण पत्रकारों की खबरें अपने नाम से प्रकाशित कर देती हैं, जिससे इन पत्रकारों के अधिकारों का हनन होता है।

सम्मान निधि का मुद्दा

पत्रकारों ने सरकार से यह अपील की कि सम्मान निधि प्रदान करने में मान्यता की अनिवार्यता को हटाया जाए, ताकि हर पत्रकार को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों और संघर्षशील पत्रकारों को यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर मिलनी चाहिए।

निजी प्रयासों से पत्रकार सेवा शुरू

सभा में बताया गया कि पत्रकार संगठन ने निजी स्तर पर पत्रकार सेवा योजना शुरू की है, जो जरूरतमंद पत्रकारों की मदद के लिए तत्पर है।

पत्रकारों ने सरकार से अपील की कि वे उनके अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करें, जिससे वे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकें।

You Missed

उज्जैन न्यूज [१६-४-२४] प्रदेश के मुख्य सचिव ,अनुराग जेन ने बैठक ली , सिंहस्थ सीटी योजना का हरीझंडी= cs का ब्यान , मास्टर प्लान तय्यार हो रही हेवन उसी के अनुरूप , योजनाए बनाई जाए , मतलब , सिंहस्थ /२८ की dprनहीं , बनी , प्राधिकरण सिंहस्थ सीटी की एजेंसी रहेगी , भू अर्जन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी= cs जेन से थीम न्यूज का सवाल , भू अधिग्रहण का सर्किट रेट क्या हें , किसानो के आपतिया केसे सूनी जायेगी= अभा भारतीय मानव अधिकार संगठन के , राष्ट्रीय महा सचिवh.sने मानव अधिकार संगठनों के कार्यकर्ताओं से चर्चा की , दिशा निर्देश भी, प्रदेश का कार्यकारिणी का गठन भी जल्द होगा= संस्था की मासिक पत्रिका का प्रकाशन भी होगा , सम्पादक मंडल का गठन जल्द होगा= भाट गली में युवक ने आत्म ह्त्या की= शहर में गर्मी का कहर= पुराने शहर में जल प्रदाय आज हुआ= पेयजल संकट गहरा रहा, पानी बेचने वालो पर कठोर कार्यवाही अनिवार्य , रासुका की कार्यवाही की जाए , शातिर ठगी कर रहे= अब पुलिस प्रशांसन पर गाज गिरेगी=शहर की हालात , बेहद खराब= सडक हादसे जारी= गुंडावाद चरम पर

उज्जैन न्यूज[१६-४-२५] उजैन बहुआयामी अराजकता की गिरफ्त में , जनता त्रस्त , सभी अफसर मस्त= पुराने शहर में जल प्रदाय हुआ , कम प्रेशर से= रो पानी के नाम पर , नलों तथा बोरिंग का पानी पिलाया जा रहा , पानी बेचने वालो का आतंक , सभी पर रासुका की कार्यवाही अनिवार्य = सडक हादसे जारी , पीलाप से बैक टकराई पत्नी की मोत ,पति घायल= जल , वायु तथा ध्वनी प्रदुषण चरम पर , जीवन यात्रा पर संकट= यातायात अराजकता चरम पर , पुलिस तथा प्रशासन को शर्म तक नहीं आ रही= सफाई व्यवस्था ध्वस्त , सडको पर बदबू तक आ रही, गटरों की= मच्छरों का आतंक भी चरम पर , नगर निगम आयुक्त पर गिरेगी गाज= मप्र की सरकार के प्रति , जनता में आक्रोश= भाजपा के तीन नेताओं के विचित्र चरित्र सामने आ रहे , शहर भाजपा अध्यक्ष भी कटघरे में= पुलिस प्रशासन पर गाज गिरेगी= पेय जल समस्या बेहद गंभीर , जनता सडको पर उतरेगी, जनता घोषणाओं का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाए= शहर में ठगी , धोकाधड़ी , मुनाफाखोरी ,नशे का व्यापार चरम पर = शराब की दुकानों पर कड़ी नजर , जो सीमाओं के बाहर लगी हुई हें, शराब के नशे में वाहन चल रहे , शराबियो के नाटक सडको पर भी नजर आ रहे= हर शाख पर उल्लू बेठे हें , अंजामे गुलिस्ता क्या होगा? गंभीर डेम का दुसरा चरण , युद्ध स्तर पर पूर्ण करना अनिवार्य= शहर में गुन्दात्त्व , चाकुबाज , रंगदारी वासुलने वाली गेंग सक्रिय= चोट वसूली वाली विशेष गेंग का सरगना कोन?कांग्रेस कोनसी कब्र में , आराम कर रही= अभा मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय महा सचिव तंवर आज उज्जैन में , सदस्यों से विशेष , चर्चा करेगें , गुजराती समाज के सभा कक्ष में , १२ बजे= बहुआयामी अराजकता , शहर की संस्कृति बनी , ऐसा विकास हुआ

बेल्जियम में गिरफ्तार चोकसी, के पास कितनी सम्पत्ति ,केंसर भी उसकी सम्पत्ति हें क्या? हिन्दू संगठन भी वक्फ क़ानून के खिलाफ , सुप्रीम कोर्ट में= मुर्शीबाद हादसे पर भाजपा , ममता से त्याग पत्र मांग रही , अपने गिरेबा में झाँक कर तो देखे= वक्फ क़ानून को रद्द करे , राष्टपति= राष्ट्रपति त्याग पत्र कब देगी? जनता सवाल कर रही= देश को हिंसक गृह युद्ध की आग में जलाने का =षड्यंत्र जारी हें , राष्ट्रपति धृतराष्ट्र की भूमिका में= संघ के राज भी खुल रहे ,गुजराती नाजी गेंग से अनुबंध कर रहा= नाजी और गेंग के हिन्दू धर्म के खिलाफ , अजा , जजा , बुद्धिस्ट , सिखपंथ की खुली बगावत , सभी ख रहे महम हिन्दू नही , सनातन धर्मी हें ,ये कोकणी हिन्दू धर्म तो शातिर ,सत्तावादी तथा राजनेतिक षड्यंत्र हें= मप्र की जमीनों पर शातिर डकेती के षड्यंत्र , मप्र सरकार के , , भूमाफियाओ को जमीनों का भोग लगाएगी ,भविष्य की योजनाओं के लिए भूमि तक नहीं, बचेगी म क्या कृषि तथा योजनाए आकाश में होगी= मप्र सरकार सर्किट रेट तुरंत जारी करे , भू अर्जन मामले में= सडको पर नमाज , आराधना स्थल , आर्तिया बेन की जाए