उज्जैन[७-५-२५]दिल्ली की बेबस माँ, २२ वर्षीय का पुत्र ४ वर्ष पूर्व, अपने फूफा के यंहा आया था , किंतु आज तक , घर वापस नही लोटा , उसने अपनी मोसी को फोन पर कहा था की , मेरे साथ मारपीट हो रही , यही उसका आख़री फोन था| बेरागढ़ थाणे में रिपोर्ट भी दर्ज हें , किन्तु , ४ साल बाण भी किसी प्रकार की सुचना बालक की नहीं मिली , खा जाता हें जांच जारी हें , ४ साल में भी पुलिस नहीं खोज पाई क्यों, अहम सवाल? बेबस माँ ४ साल से भोपाल के चक्कर लगा रही , dgp तक को आवेदन दिया , किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं= बेबस माँ का vdo थीम न्यूज 24×7
पर सीएम तथा dgpसकते हें , बेबस माँ को , उसके पुत्र की सही जानकारी दी जाए , मामला बड़ा विचित्र तथा रह्स्यी लग रहा हें , शातिर ह्त्या का मामला भी संभव हो सकता हें,dgp की खुफिया एजेंसी जांच करे , बेरागढ़ पुलिस भी सही जानकारी ,dgp को दे , मामला विधान सभा में भी उठेगा