दिल्ली की बेबस माँ की गुहार , मप्र सीएम डा मोहन यादव तथा dgpसे ,

उज्जैन[७-५-२५]दिल्ली की बेबस माँ, २२ वर्षीय का पुत्र ४ वर्ष पूर्व, अपने फूफा के यंहा आया था , किंतु आज तक , घर वापस नही लोटा , उसने अपनी मोसी को फोन पर कहा था की , मेरे साथ मारपीट हो रही , यही उसका आख़री फोन था| बेरागढ़ थाणे में रिपोर्ट भी दर्ज हें , किन्तु , ४ साल बाण भी किसी प्रकार की सुचना बालक की नहीं मिली , खा जाता हें जांच जारी हें , ४ साल में भी पुलिस नहीं खोज पाई क्यों, अहम सवाल? बेबस माँ ४ साल से भोपाल के चक्कर लगा रही , dgp तक को आवेदन दिया , किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं= बेबस माँ का vdo थीम न्यूज 24×7

पर सीएम तथा dgpसकते हें , बेबस माँ को , उसके पुत्र की सही जानकारी दी जाए , मामला बड़ा विचित्र तथा रह्स्यी लग रहा हें , शातिर ह्त्या का मामला भी संभव हो सकता हें,dgp की खुफिया एजेंसी जांच करे , बेरागढ़ पुलिस भी सही जानकारी ,dgp को दे , मामला विधान सभा में भी उठेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ब्रेकिंग न्यूज थोक में , पाक में , 9 केंद्र , सभी पर एयर स्ट्राइक होगी= कार्फिल क्षेत्र में तनाव बढ़ा= सेना में CDS की बजाय फिल्ड मार्शल होना चाहिए= पाक की आलोचना हो रही = बद्रीनाथ के पट खुले , पुल्वाला २ के शीदो की तेरवी पर भाजपाई नेता ने जश्न मनाया बर्फ में रील बना कर , साथ में सुरक्षा कर्मी थे= कश्मीर में शहीद हुए पर्यटकों के लिए सेना की व्यवस्था नहीं , भाजपा नेता की रील रेली तथा शादी की साल गिरः पर सेना की सुरक्षा व्यवस्था ,गुक्ल्मार्ग जश्न प्रमाण हें= भारत तथा उक के बीच उन्मुक्त व्यापार समझोता=पहल गाँव के पुलवामा/२ के आतंकी अभी तक फरार हें पता क्यों नहीं लग रहा= पाक से युद्ध होगा या नहीं ,? भारत पाक की जनता , युद्ध नहीं , शान्ति चाहती हें= आरक्षण की सीमा तोडनी होगी, जाति जन गणना, २०२६ में शुरू होगी= इजराइल पर हुतियो का कहर जारी= ट्रम्प नेUNO की १९ हजार करोड़ की मदद रोकी , ३ हजार कर्मी बाहर होगें= तीसरा विश्व युद्ध तो होगा