जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश : लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण हो

उज्जैन, 6 मई।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए विभिन्न प्रकरणों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “लंबित जनसुनवाई शिकायतों को प्राथमिकता से लिया जाए और हर हफ्ते शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।”

यह भी पड़े-असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है! (असफल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक लेख

जनसुनवाई में ग्राम कलेशर, तहसील घट्टिया निवासी श्री गजराज सिंह डोडिया ने शिकायत की कि उनकी स्वामित्व भूमि पर अनावेदक जबरन निर्माण कर रहा है और रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार घट्टिया को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी तरह ग्राम गिंदवानिया, तहसील खाचरोद के श्री कैलाश व श्री बालेश्वर ने बताया कि वे वर्षों से गांव में रह रहे हैं, परंतु उनके पास आवास की सुविधा नहीं है। इस पर जनपद पंचायत खाचरोद को नियमानुसार पात्रता की जांच कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

ग्राम डोबरी खेड़ा, तहसील तराना के श्री सिद्धूलाल ने कहा कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि का एक हिस्सा बेचा था, पर अब खरीदार शेष भूमि पर भी कब्जा कर रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार तराना को भूमि सीमांकन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई के अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों को शीघ्र सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह वे स्वयं पांच जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करेंगे और आवेदकों से फोन पर संतुष्टि की जानकारी लेंगे। यदि आवेदक असंतुष्ट पाया गया, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

इस जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयती सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पड़े-असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है! (असफल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन न्यूज[६-५-२५]एक कालोनाइजर , परिवार के सार्थ फरार हुआ , कार्यालय बंद , भारी कर्ज में डूबा हुआ था= डिवाइन वेली की दुकानों में आग लगी =दो लोगो ने जहर खाकर , आत्म ह्त्या का प्रयास किया , चरक में उपचार जारी= डेढ़ साल बाद ह्त्या का खुलासा हुआ , पत्नी , जीजा , व अन्यो पर ह्त्या का प्रकरण दर्ज= शहर में भारी अराजकता=रेलवे बुकिंग आफिस में लूट करने वाले का , पुलिस को सुराग मिला , जल्द गिरफ्तारी होगी= आगर नाके पर ट्रक चालक का शव मिला= कामरूप एक्सप्रेस से , bsf जवान की पत्नी गायब हुई , घटना बीना से उज्जैन के बीच, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज= शहर में पेय जल संकट= संध्या ४.३० फिर वर्षा के आसार= शहर में जल भराव समस्या= बेगम बाग़ के नाले का गंदा पानी क्षिप्रा में मिला= बिछडोडी में , छेद्कानी को लेकर , दो समुदाय आमने सामने , पुलिस बल तेनात= शहर में आर्थिक अपराधो की भरमार= दुसरे की जमीन को , अपनी बता कर , १० लाख में बेची= विक्रम वि वि को चक्रम वि वि होने से बचाओ , मुख्य परीक्षा प्रभारी पर सवाल उठ रहे

उज्जैन न्यूज[४-५-२५] संध्या , ४ .२५ पर त्रुफानी हवाए चली , हल्की बूंदाबादी हुई , बाद में वर्षा हुई, रात तक वर्षा क्रम जारी रहा= मामूली वर्षा में , बिजली कम्पनी की पोल खुली , शहर अँधेरे में डूबा रहा= आज भगवान् चित्र गुप्त जयंती , धर्म राज मंदिर ,पूजा अर्चना तथा आरती हुई, संध्या को कायस्थ समाज ने , भगवान् चित्रगुप्तजी की शोभा यात्रा निकाली , अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ ,वर्षा के कारण, वाहन रेली प्रभावित हुई, क्षिप्रा तट , चित्रगुप्तजी मंदिर पर पूजा अर्चना तथा आरती हुई तथा समाज का स्नेह भोज सम्पन्न हुआ= शहर में तीन स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाए हुई , पुलिस गुंडा तत्वों पर अंकुश नहीं लगा पा रही= पेयजल संकट गहरा रहा , प्रदूषित पानी की आपूर्ति हो रही , वह भी कम दबाब से= मार्ग चोडी करन के १९४ नोटीस जारी हुए= शहर में बहुआयामी अराजकता= अष्ट विनायक मंदिर का लोकार्पण ५ को , सीएम डा मोहन यादव शरीक होगें= तूफानी वर्षा से शहर का मौसम हुआ सुहाना , गर्मी से राहत मिली= महाकाल को रोज चुना लगाया जा रहा,१.२५ किलो केसर का चुना लगाया , अब खा जा रहा , दान डाटा को केसर वापस कर दी थी= महाकाल के पंडो ,पुजारियों, पात वालो ,उनके एजेंट्स ,महाकाल परिसर के लाज तथा होटल्स वालो के यंहा , आयकर विभाग के छापे अनिवार्य, महाकाल के आभुषनो का भी भोतिक सत्यापन जरुरी= महाकाल को चुना लगाने वालो की खेर नहीं , थीम न्यूज को अनेक राज मिल रहे