उज्जैन, 6 मई।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए विभिन्न प्रकरणों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “लंबित जनसुनवाई शिकायतों को प्राथमिकता से लिया जाए और हर हफ्ते शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।”
यह भी पड़े-असफलता अंत नहीं होती – यह तो नई शुरुआत का संकेत है! (असफल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक लेख
जनसुनवाई में ग्राम कलेशर, तहसील घट्टिया निवासी श्री गजराज सिंह डोडिया ने शिकायत की कि उनकी स्वामित्व भूमि पर अनावेदक जबरन निर्माण कर रहा है और रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार घट्टिया को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी तरह ग्राम गिंदवानिया, तहसील खाचरोद के श्री कैलाश व श्री बालेश्वर ने बताया कि वे वर्षों से गांव में रह रहे हैं, परंतु उनके पास आवास की सुविधा नहीं है। इस पर जनपद पंचायत खाचरोद को नियमानुसार पात्रता की जांच कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
ग्राम डोबरी खेड़ा, तहसील तराना के श्री सिद्धूलाल ने कहा कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि का एक हिस्सा बेचा था, पर अब खरीदार शेष भूमि पर भी कब्जा कर रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार तराना को भूमि सीमांकन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई के अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों को शीघ्र सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह वे स्वयं पांच जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करेंगे और आवेदकों से फोन पर संतुष्टि की जानकारी लेंगे। यदि आवेदक असंतुष्ट पाया गया, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
इस जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयती सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।