उज्जैन, 6 मई।
मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा शासकीय आईटीआई उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में 07 मई (बुधवार) को एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई मक्सी रोड परिसर में आयोजित होगा।
इस रोजगार मेले में देश-प्रदेश की कई नामचीन कंपनियाँ भाग लेंगी जिनमें आईटीएम एडुटेक प्रा. लि., एलआईसी ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट, नव भारत फर्टिलाइजर लि., पुखराज हेल्थ केयर, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट सहित अन्य कंपनियाँ शामिल हैं। ये कंपनियाँ सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, ट्रेनर, टीम लीडर, बैक ऑफिस, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर, हेल्पर, ऑफिस बॉय आदि 200 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी।
18 से 40 वर्ष तक की आयु के 5वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर व तकनीकी योग्यता रखने वाले युवक-युवतियाँ इस मेले में भाग लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में कंपनियों द्वारा मौके पर ही साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन किया जाएगा।
आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडेटा, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रतियाँ साथ लेकर मेले में सम्मिलित हों।
यह भी पड़े:-असफलता कोई अपराध नहीं है, यह तो उस कोशिश का प्रमाण है जो आपने की थी, उस रास्ते का हिस्सा है जो मंज़िल तक जाता है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें यह समझना होगा कि यह सिर्फ एक पड़ाव है,
स्वरोजगार, प्रशिक्षण व अप्रेंटिसशिप के लिए यह मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
यह भी पड़े झूठ के जहां में सच्चाई का संघर्ष