07 मई को शासकीय आईटीआई मक्सी रोड पर लगेगा युवा संगम मेला : 200 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

उज्जैन, 6 मई।
मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा शासकीय आईटीआई उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में 07 मई (बुधवार) को एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई मक्सी रोड परिसर में आयोजित होगा।

इस रोजगार मेले में देश-प्रदेश की कई नामचीन कंपनियाँ भाग लेंगी जिनमें आईटीएम एडुटेक प्रा. लि., एलआईसी ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट, नव भारत फर्टिलाइजर लि., पुखराज हेल्थ केयर, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट सहित अन्य कंपनियाँ शामिल हैं। ये कंपनियाँ सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, ट्रेनर, टीम लीडर, बैक ऑफिस, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर, हेल्पर, ऑफिस बॉय आदि 200 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी।

18 से 40 वर्ष तक की आयु के 5वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर व तकनीकी योग्यता रखने वाले युवक-युवतियाँ इस मेले में भाग लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में कंपनियों द्वारा मौके पर ही साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन किया जाएगा।

आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडेटा, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रतियाँ साथ लेकर मेले में सम्मिलित हों।

यह भी पड़े:-असफलता कोई अपराध नहीं है, यह तो उस कोशिश का प्रमाण है जो आपने की थी, उस रास्ते का हिस्सा है जो मंज़िल तक जाता है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें यह समझना होगा कि यह सिर्फ एक पड़ाव है, 

स्वरोजगार, प्रशिक्षण व अप्रेंटिसशिप के लिए यह मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

यह भी पड़े झूठ के जहां में सच्चाई का संघर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन न्यूज[६-५-२५]एक कालोनाइजर , परिवार के सार्थ फरार हुआ , कार्यालय बंद , भारी कर्ज में डूबा हुआ था= डिवाइन वेली की दुकानों में आग लगी =दो लोगो ने जहर खाकर , आत्म ह्त्या का प्रयास किया , चरक में उपचार जारी= डेढ़ साल बाद ह्त्या का खुलासा हुआ , पत्नी , जीजा , व अन्यो पर ह्त्या का प्रकरण दर्ज= शहर में भारी अराजकता=रेलवे बुकिंग आफिस में लूट करने वाले का , पुलिस को सुराग मिला , जल्द गिरफ्तारी होगी= आगर नाके पर ट्रक चालक का शव मिला= कामरूप एक्सप्रेस से , bsf जवान की पत्नी गायब हुई , घटना बीना से उज्जैन के बीच, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज= शहर में पेय जल संकट= संध्या ४.३० फिर वर्षा के आसार= शहर में जल भराव समस्या= बेगम बाग़ के नाले का गंदा पानी क्षिप्रा में मिला= बिछडोडी में , छेद्कानी को लेकर , दो समुदाय आमने सामने , पुलिस बल तेनात= शहर में आर्थिक अपराधो की भरमार= दुसरे की जमीन को , अपनी बता कर , १० लाख में बेची= विक्रम वि वि को चक्रम वि वि होने से बचाओ , मुख्य परीक्षा प्रभारी पर सवाल उठ रहे

उज्जैन न्यूज[४-५-२५] संध्या , ४ .२५ पर त्रुफानी हवाए चली , हल्की बूंदाबादी हुई , बाद में वर्षा हुई, रात तक वर्षा क्रम जारी रहा= मामूली वर्षा में , बिजली कम्पनी की पोल खुली , शहर अँधेरे में डूबा रहा= आज भगवान् चित्र गुप्त जयंती , धर्म राज मंदिर ,पूजा अर्चना तथा आरती हुई, संध्या को कायस्थ समाज ने , भगवान् चित्रगुप्तजी की शोभा यात्रा निकाली , अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ ,वर्षा के कारण, वाहन रेली प्रभावित हुई, क्षिप्रा तट , चित्रगुप्तजी मंदिर पर पूजा अर्चना तथा आरती हुई तथा समाज का स्नेह भोज सम्पन्न हुआ= शहर में तीन स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाए हुई , पुलिस गुंडा तत्वों पर अंकुश नहीं लगा पा रही= पेयजल संकट गहरा रहा , प्रदूषित पानी की आपूर्ति हो रही , वह भी कम दबाब से= मार्ग चोडी करन के १९४ नोटीस जारी हुए= शहर में बहुआयामी अराजकता= अष्ट विनायक मंदिर का लोकार्पण ५ को , सीएम डा मोहन यादव शरीक होगें= तूफानी वर्षा से शहर का मौसम हुआ सुहाना , गर्मी से राहत मिली= महाकाल को रोज चुना लगाया जा रहा,१.२५ किलो केसर का चुना लगाया , अब खा जा रहा , दान डाटा को केसर वापस कर दी थी= महाकाल के पंडो ,पुजारियों, पात वालो ,उनके एजेंट्स ,महाकाल परिसर के लाज तथा होटल्स वालो के यंहा , आयकर विभाग के छापे अनिवार्य, महाकाल के आभुषनो का भी भोतिक सत्यापन जरुरी= महाकाल को चुना लगाने वालो की खेर नहीं , थीम न्यूज को अनेक राज मिल रहे