पत्रकार हैं लोकतंत्र के सच्चे सेनानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पत्रकारों की मांगों के निराकरण हेतु कमेटी का होगा गठन

भोपाल, 26 मार्च 2025। उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार )
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पत्रकार केवल सूचनाएं ही नहीं देते, वे लोकतंत्र के सच्चे सेनानी हैं, जो सत्य की खोज में निरंतर जुटे रहते हैं। वे सरस्वती के साधक भी हैं और समाज की चेतना को जगाने वाले प्रहरी भी।

डॉ. यादव बुधवार को मुरैना जिला मुख्यालय में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ के त्रिवर्षीय दो दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रस्तुत मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और इसके निराकरण के लिए शासन स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें संघ के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया की सराहना करते हुए कहा कि वे वर्षों से पत्रकारों के हित में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में संघ ने प्रदेशभर में पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया है।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम तोमर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की सबसे जागरूक कौम हैं। उन्होंने कहा कि जन-जन तक सूचनाएं पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम पत्रकार ही हैं, जो तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते हैं।

इस अवसर पर विधायक श्री दिनेश गुर्जर, सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री बलवीर डण्डौतिया, ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी श्री सुरेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्री राजकुमार दुबे, जिला अध्यक्ष श्री रामशरण शर्मा सहित प्रदेशभर से आए पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार बीमा की तिथि बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों के हित में सौंपे गए मांग-पत्र पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

महाधिवेशन में विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और पत्रकारों की चुनौतियों व आवश्यकताओं पर चर्चा की।

You Missed

उज्जैन न्यूज[२१-५-२५] समाज सेवी सुरेन्द्र अरोरा काका मुंबई में निधन , नियती को समर्पित किया , अनेक संस्थाओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये= ६१ साल के दरिन्दे ने शहर को बदनाम किया , रात ३ बजे , अपनी भतीजी के साथ, छत्री चोक उद्धान में कुकर्म किया , नाथू को पुलिस ने गिरफ्तार किया= छोटी पुलिया ८ लेंन होगी= चरक अस्पताल में सुरक्षा हेतु , १० बाउंसर नियुक्त= दातोत्तर में बुजुर्ग ने आत्म ह्त्या की= क्षिप्रा में आत्म ह्त्या करने वाले को डूबने से बचाया= नागदा में साधू संतो को बदनाम करने वाले के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही= इंगोरिया में दो परिवारों के बीच संघर्ष= बाइक चोर गेंग सक्रिय= चोर गेंग भी सक्रीय , कानीपुरा के मकान में व्यापारी के घर , ३५ लाख की चोरी , ४ चोर नजर आये केमरे में= महाकाल मंदिर में , ६-७ प्रवेश गेट , होना चाहिए मात्र तीन= महाकाल में कितने वेध पुजारी , प्रशासक बताये , शोले धारक पुजारी तथा पाट वाले कितने? मामला रोचक= प्रदूषित पानी की डबरी और प्रदूषित हो रही , नदी किनारे बने चेंबर चोक हो रहे , गंदा पानी क्षिप्रा में मिल रहा= वायु प्रदुषण कंट्रोल हेतु , ८३८ करोड़ व्यय , परिणाम शून्य= साधू संतो के आश्रमों , मंदिरों में विचित्र खेल= जलभराव की समस्या भी विकराल= दोपहर , ३ बजे कुछ समय तूफानी हवा चली , संध्या को हल्की वर्षा हुई= शहर के हालात नाजुक= ५ जून को गंगा दशमी= सनी जयंती पर विशेष कार्यक्रम होगें , शोभा यात्राए निकलेगी= शहर की सामाजिकता भी प्रदूषित हो रही= शातिर , संभ्रात तथा फूहड़ गुंडों का आतंक चरम पर = नशे का व्यापार खुले आम हो रहा= पुलिस भारी तनाव में , कार्य क्षमता प्रभावित हो रही ,पुलिस कर्मी बिमार हो रहे= कोरोना की वापसी हो रही , सुरक्षा उपाय जरुरी= दिगंबर जेन मंदिर , जयसिंह पुरा में संतो का समागम , जिन मंदिर का विकास होगा