.
उज्जैन जिले के घटिया प्रतापनगर स्थित सांवरिया गार्डन में हिन्दू जागरण मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के 6 खंडों और 3 नगरों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिले के संयोजक दिलीप सिंह ने की, जबकि प्रदेश परभारी, उज्जैन के प्रभारी और सभी 6 खंडों के संयोजक भी इस आयोजन में शामिल हुए।
इस बैठक में विशेष रूप से पञ्च आयामों पर चर्चा की गई, जिसमें हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए और संगठन को और मजबूत बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
यह जानकारी हिन्दू जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य, उज्जैन ग्रामीण परभारी और थीम समाचार के पत्रकार सुमेर सिंह पंवार (SS) उज्जैनिया ने दी।