ग्राम पारदीखेड़ा की महिला चार माह से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
;
उज्जैन, 20 दिसंबर 2024 – तहसील घटिया के ग्राम पारदीखेड़ा लखाहेड़ा निवासी श्रीमती तेरसबाई (पुत्री भागवतराम) बीते चार माह से लापता हैं। उनके पति राजकपूर पवार (पुत्र स्व. मतलब सिंह पवार) ने थाना घटिया पुलिस चौकी पानविहार में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती तेरसबाई वर्ष 2001 में राजकपूर पवार के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं और उनके चार बच्चे हैं – रीनाबाई (22 वर्ष), जीना (15 वर्ष), होमकपूर (14 वर्ष) एवं चंदनकपूर (10 वर्ष), जो अपने पिता के पास रह रहे हैं।
राजकपूर पवार ने बताया कि उनकी पत्नी विवाह के बाद अक्सर मायके में ही रहती थीं और कुछ समय बाद लौट आती थीं। लगभग चार माह पूर्व, वह मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन जब प्रार्थी उन्हें वापस लेने उनके मायके पहुँचा, तो उनके परिजनों ने बताया कि वह वहाँ आई ही नहीं। इसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई है।
पति और परिवारजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से निवेदन किया गया है कि गुमशुदा महिला की शीघ्र तलाश की जाए।
अगर किसी को श्रीमती तेरसबाई के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
राजकपूर पवार: 9977966910
श्रीमती तेरसबाई का मोबाइल नंबर: 6263644599