ग्राम पारदीखेड़ा की महिला चार माह से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

ग्राम पारदीखेड़ा की महिला चार माह से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

;ग्राम पारदीखेड़ा की महिला चार माह से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

उज्जैन, 20 दिसंबर 2024 – तहसील घटिया के ग्राम पारदीखेड़ा लखाहेड़ा निवासी श्रीमती तेरसबाई (पुत्री भागवतराम) बीते चार माह से लापता हैं। उनके पति राजकपूर पवार (पुत्र स्व. मतलब सिंह पवार) ने थाना घटिया पुलिस चौकी पानविहार में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती तेरसबाई वर्ष 2001 में राजकपूर पवार के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं और उनके चार बच्चे हैं – रीनाबाई (22 वर्ष), जीना (15 वर्ष), होमकपूर (14 वर्ष) एवं चंदनकपूर (10 वर्ष), जो अपने पिता के पास रह रहे हैं।

राजकपूर पवार ने बताया कि उनकी पत्नी विवाह के बाद अक्सर मायके में ही रहती थीं और कुछ समय बाद लौट आती थीं। लगभग चार माह पूर्व, वह मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन जब प्रार्थी उन्हें वापस लेने उनके मायके पहुँचा, तो उनके परिजनों ने बताया कि वह वहाँ आई ही नहीं। इसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

पति और परिवारजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से निवेदन किया गया है कि गुमशुदा महिला की शीघ्र तलाश की जाए।

अगर किसी को श्रीमती तेरसबाई के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
राजकपूर पवार: 9977966910
श्रीमती तेरसबाई का मोबाइल नंबर: 6263644599

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैउन सार समाचार[२२-२-२५] क्षिप्रा में , मिल रहस गंदे नालो का पानी , साधू संत भडके= समाज सेवी सुरेन्द्र अरोरा का तबियत फिर बागड़ी , उपचार हेतु , आयर लिफ्ट से ,मुंबई ले जाया गया ,खर्च आया , ८.६४ लाख= बापू नगर में , युवक ने आत्म ह्त्या की= महाकाल मंदिर में , उप प्रशासक नियुक्त=६ अस्पतालों में , आयुस्ज्मान योजना में उपचार , सरकार ने , १.८४ करोड़ दिए= अहमद नगर में चाक़ू बाजी की घटना=उज्जैन सीमा में एक भी गिद्ध नहीं , दो टांग वाले गिद्धों की भरमार= रोगी कल्याण समिति की दुकानों का किराया , मात्र , २४ हजार क्यों?= शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त ,= मच्छरों का आतंक भी जारी , नगर निगम , लापरवाह= गर्मी के तीखे तेवर ,बिजली खपत में इजाफा= यातायात अराजकता जारी ,कंठाल से चोक तक ,सेन्ट्रल पार्किंग जारी हें= कम उम्र वाले बच्चे भी चाकुबाज बन रहे= सच्चा आध्यात्म गायब , दिखावे के धर्म तथा दान के नाटक जारी= रेलवे स्टेशन पर ,गंभीर पेय जल संकट ,२५ हजार से अधिक यात्री रोज आते हें=