भोपाल : गुरूवार, मार्च 6, 2025,

आगामी शनिवार 8 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को आपसी समझौतो से निराकृत किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत अधिनियम 2003 धारा 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे कानूनी काईवाई से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें।

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि धारा 135 के अंतर्गत अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिये निम्न दाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू एवं 10 हॉर्स पॉवर भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रकरणों में ही छूट दी जाएगी। 

प्रि-लिटिगेशन स्तर पर

कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्‍येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।  

लिटिगेशन स्तर पर

कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

लोक अदालत में छूट नियम एवं शर्तों के तहत दी जाएगी

आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेष बिल आंकलित सिविल दायित्व एवं ब्याज की राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा। उपभोक्ता/उपयोगकर्ता को विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजन/संयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा। आवेदक के नाम पर कोई वैध कनेक्शन न होने की स्थिति में छूट का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक द्वारा वैध कनेक्शन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित कनेक्शनों के विरूद्ध बकाया राशि (यदि कोई हो) का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा।

नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जाएगी। विद्युत चोरी/अनधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत/अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता/उपयोगकर्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य बिजली बिलों में जुड़ी बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।  नेशनल लोक अदालत में दी जा रही छूट आंकलित सिविल दायित्‍व राशि 10 लाख रूपये तक के प्रकरणों के लिए सीमित रहेगी। यह छूट मात्र नेशनल ‘‘लोक अदालत‘‘ 8 मार्च 2025 को समझौते करने के लिये ही लागू रहेगी। 

You Missed

उज्जैन न्यूज[१९-४-२५] नासा ने , १२4 लाईट दूर , नया लाल रंग का पिंड खोजा जो , प्रथ्वी से२.५ गुना बड़ा हें , उसमें पानी , गेस तथा जीवन के आसार , ३ सिग्मा की सीमा पार , २ शेष हें , उसका नाम हेंk218= क्षिप्रा का नर भोग जारी= मप्र में अब किसी भी ngo को स्दार्कार जमीन नहीं देगा किसी भी योजना हेतु ,गोशालाओं के नाम पर भेरे शातिर खेल हो रहे , नई गोश्लाओ के पंजीयन भी नहीं होगें ,१ हजार से अधिक गोश्लाए बनी हें , जो उजाड़ हें , उन्ही को सवारने तथा सक्रीय करने की जिम्मेदारी दी जायेगी= सिंहस्थ /२८ में ,किसी भी नए अखाड़े को जमीन आवंटित नहीं की जायेगी= सूर्य की अग्नि वर्षा जारी , पारा ४४ के पार= ११८ किमी की पंचक्रोशी यात्रा को सुविधा जंक बनाये ,प्रशासन , मच्छरों का आतंक , क्या , वे ही =यात्रियोंयो का स्वागत करेगें= दुर्गा प्ल्जा के पास आग लगी= आयम हत्याए तथा सडक हादसे जारी हें= देवास रोड पर . कालोनाइजर ने 50 वृक्ष काटे , नगर निगम ने ५० हजार का दंड लगाया , पुलिस ने jcb जपत क्यों नहीं की?= साइंस कालेज के सामने , कार चालक , छात्रा को टक्कर मार कर फरार हुआ= शहर का माहोल बेहद गंदा हो रहा= धृ के नाम पर धनखोर चिन्तुओ के रोचक कारनामे= काल भेरव की शराब प्रसाद का ब्लेक , ५० रु का क्वाटर, २५० रु में बेचा जा रहा= नशे का व्यापार चरम पर= शहर में दो टांग वाले सर्व भक्षी चीते , शातिर ढंग से शिकार कर रहे= जनता सवाल कर रही , स्टाम्प घोटालो काका मास्टर माइंड कोंसे दल का नेता?= भाजपा में , रोमांटिक नेता कितने , मामला रोचक , भाजपा की महिला नेत्रियो में भी अब डर= संघ में भी कितने धन खोर चिंटू?उजैन में शातिर डकेती जारी , हर क्षेत्र में

उज्जैन न्यूज[१९-४-२४] सिंहस्थ/२८ , २७ मार्च से २७ मई तक की घोषणा , ३ शाही स्नान होगें , ७ पर्व के स्नान= कयाक २ माह सिंहस्थ, वेध या अवेध? सिंहस्थ तो १ माह का ही वे माना मना जाता हें? सिंहस्थ/२८ ग्रीन सिंहस्थ/२८ , घोटालो तथा भ्रष्टा चार मुक्त ही होना चाहिए , जो संभव नहीं लग रहा= ११८ किमी की यात्रा तो , २१ -२२- की रात और दिन से शुरू हो जायेगी , यात्रा मार्ग पर मच्छरों का आतंक , वे ही यात्रियों का स्वागत करेगें , स्वस्थ सेवाए की सक्रियता अनिवार्य= सूर्य की अग्नि वर्षा जारी पारा ४३ के पास= संस्कृति तथा चरित्र की ठेकेदा भाजपा के अनेक नेताओं के विचित्र खेल सामने आ रहे , कितने सोंदर्य प्रिय , कितने रखेल प्रिय?, उनकी र्खेले कंहा कंहासेवा रत हें , थीम न्यूज सबका राज खोलेगा= भाजपा की महिला नेत्रियो सावधान रहना , दरिन्दे शातिर शिकारी भी हें= शहर में शातिर ठगी जारी हें , ठगों के संगठित गिरोह सक्रिय हें , जो अनेक माध्यमो से , ठगी को मूर्त रूप से रहे= मेला प्राधिकरण के प्रभारी , आशीश्सिंह उज्जैन आये ,बैठके की महाकाल के दर्शन किये ,सिंहस्थ सीटी की जमीनों का निरीक्षण भी किया और इन्दोर लोटे= शहर में शातिर ठगी का आलम = माहेश्वरी एवेन्यू के नाम पर दिल्ली के परिवार को ठगा=क्षिप्रा का न्र भोग जारी = सडक हादसों में मोते हो रही , सडको पर शव भी मिल रहे= नशे का व्यापार भी चरम पर= अवंतिका पुरी बन गई, लूट ठग तथा अराजकता पुरी= पर्यटक भी शहर की संस्कृति तथा सामाजिकता को प्रदूषित कर रहे= दिखावे के धर्म तथा दान की भी भारी नोटंकी जारी ,ये भी महापाप ही हें= सच्चे उपवास के साथ , खुद को जानो ,आत्म चिंतन करो , सत्य के साक्षातकार से अपने घिनोने स्वरूप जान कर डरो मत , अपनेपाप तथा अपराध स्वीकारो ओर संकल्प यज्ञ करो , सुसंस्कृति , सुसंस्कारी , सेवाभावी, सत्यवादी तथा सकारात्मक ज्ञान ,जीवन यात्रा का, सत्य ही इश्वर हें , कृष्णत्व, वही सच्चा आराध्य हें, अपनी जीवन यात्रा को सहज सरल तथा सेवाभावी बनाओ= क्षिप्रा के नाम पर नाटक बाजी बंद करो ,क्षिप्रा तो प्रदूषित पानी की डबरी हें ,उसका सत् प्रवाह मान तथा प्रदुषण मुक्त होना कठीण हे क्यों की उसका गोमुख ही चोक हें , तथा क्षिप्रा घाटी में अतिक्रमण हें ,पक्के निर्माण हें , चोक गोमुख खोलो , तीन चार नये गो मुख बनाओ=शहर की पेयजल से संकट से मुक्ति हेतु , गंभीर डेम का दुसरा चरण सबसे पहले पूर्ण करो , शहर , २०० साल तक ,जल संकट से मुक्त होगा , अनेक सिन्ह्स्ठो हेतु भी जल समस्या नहीं होगी= ह्म्मात्र संवाद नहीं करते हें ,समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करते हें= संघ में ही विचित्र प्रकार के चिन्तुओ की भरमार हें , सभी के राज हम खोलेगें

उज्जैन न्यूज[१८-४-२५] सिंहस्थ मेला प्रभारी आशीष सिंह , आज , सिंहस्थ सीटी क्षेत्र का दोरा करेगें , भूमियो का संज्ञान लेगें= झिलास्धीश ने संवाद किया= २८ व्यापारियों से गेंहू खरीदने वाला ठग ,करोड़ो की चपत देकर फरार , मामला पुलिस में= चिमनगंज थाना ,एक किन्तु , दो , थाना प्रभारी= शव सड़को पर मिल रहे= दुर्घटनाए जारी= विहार लाज के कमरे से शव मिला= प्रबुद्ध मित्र मंडल की बैठक सम्पन्न , पानी बचाओ पर गंभीर चिंतन ,चितोडाजी , सोनू गहलोत , महापोर , अभा मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय ,महा सचिव तंवरजी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे ,पेयजल संकट पर विचार मंथन हुआ , गंभीर फेम का दुसरा चरण , पर्ण करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ , समाज सेवी अरविन्द जेन ने भी अपने विचार रखे , अनेक महिलाए भी शरीक हुई= पेय जल संकट गहरा रहा= गर्मी के तीखे तेवर जारी= पानी बेचने वाले दरिंदो पर कठोर कार्यवाही करे प्रशासन= शहर में यातायात अराजकता चरम पर= उज्जैन बना , अराजकता पुरी= बिना पार्किंग वाले ,गेस्ट हाउस ,होटल ,लाजेस कितने? , प्रशासन तथा नगर निगम , सभी के लायसेंस निरस्त किये जाए