उज्जैन – तहसील घटिया के ग्राम पंचायत झिरनिया में दबंगों द्वारा किसान के कुएं पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी बालू पटेल पिता रामचंद्र, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर पिता बहादुर सिंह, मोहन पिता बालू, और भगवान पिता बालू पर कुएं पर जबरन कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
,
प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद दोबारा कब्जा
सूत्रों के अनुसार, कालूराम बंजारा के कुएं पर आरोपियों ने कब्जा कर लिया था। प्रशासन ने तहसीलदार प्रकाश परिहार के आदेश पर कुएं में लगी मोटर जब्त कर ली थी। लेकिन कुछ समय बाद बालू पटेल ने बिना किसी सूचना के जब्त की गई मोटर वापस लाकर दोबारा कुएं में डाल दी।
महिला पर हमला, पुलिस में मामला दर्ज
जब कालूराम बंजारा की पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों ने तुरंत भेरूगढ़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।