उज्जैन सार समाचार[२-३-२५] काल भेरव से वाहन चोर पकडाए= दो साल से फरार , जीजा साले को गिरफ्तार किया , स्थायी वारंट था= कोर्ट में सजा सुनाते ही अपराधी भागा पुलिस ने प्र्र्छा क्र ,बदनावर से पकड़ा= शिक्षा के घर से लाखो चुराने वाली नोकरानी से पुलिस ने ,१ लाख २६ हजार जप्त किये= शहर में फिर चाक़ू बाजी की घटना= धर्म के नाम पर ठगी जारी हें , महाकाल मंदिर तथा परिसर में= भगवानो की दुकानों की भरमार शहर में= शहर का वातावरण अच्छा नहीं= जल सचिव नर्हरिजी ने बैठक ली , जल व्यवस्था पर , गंभीर के दुसरे चरण को पूर्ण करने की बात तो भूल ही गये ,थीम मंच ,उन्हें याद दिला रहा=मुस्लिम पंथ का माहे रमजान आज से , मीडिया को बदनाम कर रहे , बदनाम धनखोर चेहरे , थीम न्यूज उनके राज उजागर करेगा= शर में अनेक रोचक हादसे , काण्ड , घोटाले , शातिर ठगी तथा भारी मुनाफाखोरी, साधू संतो में भी प्रदुषण ,माया , मुक्ति जमीन , के फेर में , फिर भी खुद को सन्यासी जता रहे= सनातन धर्म की शातिर ह्त्या कर रहे , दिखावे के धर्म तथा दान पालक= घोसला में रफ्तार बाज दो बाइक का खेल= शहर में हर तरफ , अतिक्रमण की बहार, सफाई व्यवस्था ध्वस्त , मच्छरों का आतंक चरम पर ,नगर निगम निंद्रा में