उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला उज्जैन द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाताओं की क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला कोठी रोड स्थित कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता उज्जैन नगर निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नगर-जिला अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार
कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक श्री अरुण व्यास ने किया। अंत में श्री मोहन सिंह परिहार ने आभार व्यक्त किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित, जिले के समस्त परामर्शदाता, विकासखंड समन्वयक एवं अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यशाला में परामर्शदाताओं को सामुदायिक नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो उन्हें अपने क्षेत्रों में सामाजिक विकास की नई राहें खोलने में सक्षम बनाएगा।
,