उज्जेन न्यूज [२०-२-२५] अब बिजली की आँखे होगी लाल= चरक अस्पताल में भारी कुव्यवस्था, जिलाधीश तुरंत ओचक निरीक्षण करे= सिंहस्थ \२८ को लेकर , साधू संतो के अखाड़ो में बैठके जारी, धंधे बाज तथा घोटाले बाज भी योजनाए बना रहे= रेलवे ने ५०० ट्रेन चलाने की घोषणा की , यह संख्या कम हें ,१ हजार ट्रेन चलाना चाहिए , स्टेशन तथा फ्लेग स्टेशन भी सुविधा जंक होना चाहिए= क्षिप्रा तो शायद ही सदेव ,प्रवाह मान ,शायद ही हो पायेगी= मच्छरों का आतंक ,नगर निगम लापरवाह= शहर में उचित पार्किंग व्यवस्था जरुरी= हनी ट्रेप वाली गेंग उज्जैन में भी सक्रिय, देवास काण्ड में , उज्जैन के ५ लोग= शहर में चलित चकला घरो की भरमार= जमीन के नाम पर भारी ठगी का मामला, थाने में= कंठाल से चोक तक , सेन्ट्रल पार्किंग जारी हें , पुलिस कप्तान ओचक निरीक्षण करे= शहर का हर नागरिक , अपनी आँखों पर पड़े परदे उठाये ,अनेक तमाशे नजर आयेगें=अपनी नजरो को स्वस्थ बनाओ , कोई छोटा या बड़ा नजर नहीं आयेगा ,सभी के कफन तो एक समान ही होते हेंऔर एक समान ही नजर आते हें= गर्मी के तेवर तीखे हो रहे =महाकाल के दर्शन हेतु आ रहे हो , अच्छी बात हें , आने के पहले , आत्मा अपने कर्मो तथा चरित्र के दर्शन जरुर कर लेना