89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ, 224 करोड़ रुपये होंगे अंतरित
भोपाल, 18 फरवरी 2025: उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार )
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 10:30 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89,710 विद्यार्थियों को 224 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए दी जा रही है, जिससे वे उच्च शिक्षा में तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकें। प्रत्येक विद्यार्थी को ₹25,000 की राशि प्रदान की जाएगी।
यह योजना राज्य सरकार की प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत चलाई जा रही है, जिससे मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।