अब तक 28,000 से अधिक किसानों का पंजीयन पूर्ण
उज्जैन, 18 फरवरी 2025 रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन जारी है। जिले में 146 पंजीयन केंद्रों पर 31 मार्च 2025 तक किसानों का पंजीयन किया जाएगा। अब तक 28,837 किसानों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है। यह जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती शालु वर्मा ने दी।
पंजीयन प्रक्रिया एवं सुविधाएं
पिछले वर्ष पंजीकृत किसानों सहित सभी इच्छुक किसानों को नए सिरे से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। किसान निःशुल्क पंजीयन निर्धारित 146 समितियों के पंजीयन केंद्रों पर करा सकते हैं। इसके अलावा, किसान MP ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर ₹50 शुल्क देकर भी पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भूमि की पावती (भू-अभिलेख दस्तावेज)
- आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य)
- बैंक पासबुक
👉 महत्वपूर्ण: यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो भुगतान अटक सकता है। किसान अपने बैंक में जाकर यह सुनिश्चित करें कि उनका खाता आधार से जुड़ा हो।
स्वयं करें ऑनलाइन पंजीयन
किसान स्वयं अपने एंड्रॉइड मोबाइल से “MP किसान ऐप” पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सरकारी समितियों के पंजीयन केंद्रों, कियोस्क एवं साइबर कैफे पर भी पंजीयन कराया जा सकता है।
विशेष श्रेणी के किसानों के लिए पंजीयन
- सिकमी, कोटवार, बटाईदार एवं वनपट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केंद्रों पर ही होगा।
कलेक्टर ने दिए स्पष्ट निर्देश
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला उपार्जन समिति को निर्देश दिए हैं कि किसानों को पंजीयन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए:
✅ पंजीयन केंद्रों पर बैठने, फार्म आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
✅ प्रत्येक केंद्र पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
✅ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाए।
✅ पंजीयन प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
शिकायत व सहायता केंद्र
यदि किसानों को पंजीयन संबंधी कोई समस्या होती है, तो वे
📞 CM हेल्पलाइन नंबर: 181
📞 जिला नियंत्रण कक्ष: 0734-3510261
पर संपर्क कर सकते हैं।
👉 किसानों को अपनी उपज के उचित मूल्य के लिए समय पर पंजीयन कराने की अपील की गई है।