`
उज्जैन, 18 फरवरी 2025 रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत जिले के 30 कृषकों का दल तीन दिवसीय भ्रमण सह-प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ। मंगलवार को शासकीय रोपणी, कोठी परिसर से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर एवं उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।
तीन दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम:
- प्रथम दिवस: कृषक धार जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण लेंगे और प्रगतिशील किसानों के खेतों का अवलोकन करेंगे।
- द्वितीय दिवस: बड़वानी जिले में टिश्यू कल्चर लैब, बोरलाय, गुरु कृपा नर्सरी, अंजड़ एवं कृषि विज्ञान केंद्र, तलुन बजट्टा का भ्रमण करेंगे।
- तृतीय दिवस: खरगोन जिले में मटर फ्रोजन इकाई का निरीक्षण करेंगे और इंदौर कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस उज्जैन लौटेंगे।
उपसंचालक उद्यानिकी ने बताया कि यह भ्रमण कृषकों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जिससे वे आधुनिक खेती और बागवानी तकनीकों को अपनाकर अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ा सकें।