उज्जैन, 18 फरवरी 2025 रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार ) कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासकीय संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में खाचरौद के ग्राम बड़ागांव निवासी मेहरबान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव की शासकीय भूमि पर एक दबंग व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है। इस पर तहसीलदार खाचरौद को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बड़नगर के ग्राम बलेड़ी निवासी तेजराम ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सचिव ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का दुरुपयोग किया है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत बड़नगर को मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
महिदपुर के ग्राम डोंगला निवासी नागुलाल ने बताया कि उनके भतीजे ने धोखाधड़ी कर उनके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति बेचने का प्रयास किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को पुलिस अधीक्षक उज्जैन को अग्रेषित किया गया।
घटिया तहसील के ग्राम रातडिया निवासी श्रीमती नर्मदा बाई ने शिकायत की कि सेवानिवृत्त होने के बावजूद उन्हें जीपीएफ, बीमा और ग्रेच्युटी की राशि नहीं मिली। इस पर ईई पीएचई को त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
झारड़ा के ग्राम डुंगरखेड़ी निवासी रामसिंह ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया, क्योंकि वे और उनकी पत्नी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और अब श्रम करने में असमर्थ हैं। इस पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में एडीएम श्री प्रथम कौशिक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे और विभिन्न मामलों पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह समाचार अधिक स्पष्ट, प्रभावी और समाचार शैली के अनुरूप बना दिया गया है। क्या आप इसमें कोई और सुधार चाहते हैं?