रिपोर्ट दुर्गा देवी रेगर
नीमच जिले की जनपद पंचायत जावद के ग्राम चकब्लॉक में सड़क, रास्ता एवं नल योजना जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से सरपंच और सचिव से अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसी कारण, उन्होंने पंचायत के खिलाफ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर अपनी मांगें रखी हैं।
गांव की प्रमुख समस्याएं
- सड़क और नल योजना का अभाव: चकब्लॉक की आबादी लगभग 687 है, जिसमें हरिजन और आदिवासी समुदाय के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। यह गांव 200 साल पुराना है और पंचायत सुठौली के वार्ड 01 और 02 से शुरू होता है। बावजूद इसके, गांव में सड़क और नल योजना जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
- राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने की समस्या: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में कहा था कि गांव मजरा टोल होकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, जिस कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसे राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए।
- बारिश में बढ़ती परेशानी: बारिश के दिनों में नाले के बहाव के कारण छात्रों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है, जिससे बच्चों की शिक्षा भी बाधित हो रही है।
ग्रामवासियों की मांगें
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि—
- गांव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए।
- सड़क और नल योजना जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
- बारिश के दौरान सुरक्षित आवागमन के लिए ठोस समाधान निकाला जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमुख व्यक्तियों में लीला, निर्मल, राधेश्याम, अशोक, प्रकाश, नंदलाल, सूरजमल, छगनलाल, दशरथ, मनीष, हजारीलाल, सजीव, पूरन, सुनील, पंकज रेगर, उमेश कुमार, लिला, राजेश, और शंभू शामिल थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।