भोपाल : उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) सोमवार, फरवरी 17, 2025,
सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 03 मार्च तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मार्गों में अस्थायी परिवर्तन किया है।
यातायात मार्ग परिवर्तन की घोषणा
यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 24 फरवरी को प्रातः 06 बजे से मार्गों में परिवर्तन लागू किया जाएगा। यह परिवर्तन भारी और हल्के वाहनों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़) जा सकेंगे।
- इंदौर से भोपाल आने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
हल्के वाहनों एवं यात्री बसों के लिए मार्ग
- भोपाल से इंदौर जाने वाले हल्के वाहन एवं बसें सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर जाएंगी।
- इंदौर से भोपाल आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर और भोपाल जा सकेंगे।
- केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन हाईवे से सीधे अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को निर्धारित डायवर्सन मार्ग से संचालित किया जाएगा।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय से पहले अपनी यात्रा योजना बनाएं।