पीएम किसान योजना: 19वीं किस्त 24 फरवरी को होगी जारी

2018 में शुरू हुई थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
🔹 अब तक जारी हो चुकी हैं 18 किस्तें
🔹 24 फरवरी 2025 को भागलपुर (बिहार) से होगी 19वीं किस्त का हस्तांतरण

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को 19वीं किस्त जारी करने की घोषणा कर दी है। 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर जिले से इस किस्त का आधिकारिक हस्तांतरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत 2018 में हुई थी। इस योजना के तहत सरकार देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जो तीन किस्तों (हर चार महीने में 2000 रुपये) में दी जाती है।

अब तक 18 किस्तें जारी, किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार

➡️ अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिला है।
➡️ 19वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है, जिससे देशभर के किसानों को समय पर वित्तीय सहायता मिलेगी।
➡️ 24 फरवरी को भागलपुर (बिहार) से इस किस्त का औपचारिक हस्तांतरण होगा

कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस?

✔️ PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं।
✔️ “किसान कॉर्नर” सेक्शन में “Beneficiary Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।
✔️ अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें और सबमिट करें।
✔️ आपकी किस्त की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।

कौन-कौन किसान हैं पात्र?

योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनके नाम पर कृषि भूमि का रिकॉर्ड है।
इनकम टैक्स देने वाले, संस्थागत किसान और सरकारी कर्मचारी इस योजना के लाभ से वंचित रहते हैं।

योजना का उद्देश्य

📌 किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना
📌 कृषि क्षेत्र में वित्तीय सहयोग बढ़ाना
📌 छोटे और सीमांत किसानों को राहत देना

किसानों के लिए राहत भरी खबर!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देशभर के किसानों को बड़ी राहत मिलती है19वीं किस्त के रूप में 24 फरवरी को एक बार फिर सरकार किसानों के खातों में राशि भेजेगी, जिससे वे अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैउन सार समाचार[२२-२-२५] क्षिप्रा में , मिल रहस गंदे नालो का पानी , साधू संत भडके= समाज सेवी सुरेन्द्र अरोरा का तबियत फिर बागड़ी , उपचार हेतु , आयर लिफ्ट से ,मुंबई ले जाया गया ,खर्च आया , ८.६४ लाख= बापू नगर में , युवक ने आत्म ह्त्या की= महाकाल मंदिर में , उप प्रशासक नियुक्त=६ अस्पतालों में , आयुस्ज्मान योजना में उपचार , सरकार ने , १.८४ करोड़ दिए= अहमद नगर में चाक़ू बाजी की घटना=उज्जैन सीमा में एक भी गिद्ध नहीं , दो टांग वाले गिद्धों की भरमार= रोगी कल्याण समिति की दुकानों का किराया , मात्र , २४ हजार क्यों?= शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त ,= मच्छरों का आतंक भी जारी , नगर निगम , लापरवाह= गर्मी के तीखे तेवर ,बिजली खपत में इजाफा= यातायात अराजकता जारी ,कंठाल से चोक तक ,सेन्ट्रल पार्किंग जारी हें= कम उम्र वाले बच्चे भी चाकुबाज बन रहे= सच्चा आध्यात्म गायब , दिखावे के धर्म तथा दान के नाटक जारी= रेलवे स्टेशन पर ,गंभीर पेय जल संकट ,२५ हजार से अधिक यात्री रोज आते हें=