उज्जैन, रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार ) 22 अप्रैल। युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें सुरक्षा बलों में भर्ती के योग्य बनाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘पार्थ (PARTH)’ योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को पुलिस, आर्मी और अर्धसैनिक बलों की भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक और लिखित परीक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। उज्जैन में यह प्रशिक्षण आगामी 5 मई से शुरू होगा।
,
प्रशिक्षण के लिए 17 से 21 वर्ष की आयु के युवक और युवतियाँ पात्र हैं। इच्छुक युवा 30 अप्रैल तक अपना पंजीयन महानंदा खेल परिसर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय में करवा सकते हैं।
योजना की प्रमुख बातें:
- प्रारंभिक चरण में मध्यप्रदेश के 10 संभागीय मुख्यालयों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था।
- प्रत्येक केंद्र पर 50 युवाओं और युवतियों का मेरिट आधार पर चयन।
- प्रशिक्षण शुल्क: तीन माह के लिए ₹4000, छह माह के लिए ₹8000, साथ में ₹100 पंजीयन शुल्क।
- महिलाओं को 50% शुल्क में छूट।
- प्रशिक्षण स्थल: राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर, नानाखेड़ा, उज्जैन।
- चयनित युवाओं को निःशुल्क टी-शर्ट भी प्रदान की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
संपर्क: अधिक जानकारी के लिए श्री अशोक मालवीय से मो. 9826711861 पर संपर्क किया जा सकता है।
नोट: सीटें सीमित हैं, इसलिए योग्य युवा जल्द पंजीयन कराएं।