भोपाल। उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए घोषणा की कि प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूल अब ‘सांदीपनि विद्यालय’ के नाम से जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गणवेश, लैपटॉप, ई-स्कूटी, साइकिल, कोचिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर रामराज्य की कल्पना को साकार कर रही है।
,
मुख्यमंत्री भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) में आयोजित ‘स्कूल चलें हम’ राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव-2025 को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें उपहार भेंट किए।
एजुकेशन पोर्टल 3.0 का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘एजुकेशन पोर्टल 3.0’ का शुभारंभ किया, जिससे प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग और अधिक सुगम होगी।
भगवान श्रीकृष्ण थे ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के प्रेरणास्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का महत्व सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण ने समझा था। कंस वध के बाद उन्होंने गोकुल में सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण की और वहीं से ‘स्कूल चलें हम’ अभियान की शुरुआत हुई। यह वही स्थान था जहां श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का अमर उदाहरण स्थापित हुआ।
विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने, शिक्षा और खेल दोनों में सक्रिय रहने, मित्रता को निभाने और शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए कहा कि लगन और परिश्रम से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विद्यार्थियों के लिए नई सौगातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश में 5.60 करोड़ पाठ्यपुस्तकें, 1 करोड़ से अधिक फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी अभ्यास पुस्तिकाएं और 26 लाख से अधिक ब्रिज कोर्स की पुस्तकें निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा –
✅ 4.75 लाख विद्यार्थियों को साइकिल सुविधा
✅ 7,832 ई-स्कूटी वितरित
✅ 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वालों को 224 करोड़ की लागत से लैपटॉप
✅ 360 करोड़ की राशि से गणवेश वितरण
प्रदेश में शिक्षा और उद्योगों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए गए, जिससे 60% से अधिक उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की सहमति जताई। इससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।