अब ‘सांदीपनि विद्यालय’ कहलाएंगे सीएम राइज स्कूल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल। उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए घोषणा की कि प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूल अब ‘सांदीपनि विद्यालय’ के नाम से जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गणवेश, लैपटॉप, ई-स्कूटी, साइकिल, कोचिंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर रामराज्य की कल्पना को साकार कर रही है

,

मुख्यमंत्री भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) में आयोजित ‘स्कूल चलें हम’ राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव-2025 को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें उपहार भेंट किए

एजुकेशन पोर्टल 3.0 का शुभारंभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘एजुकेशन पोर्टल 3.0’ का शुभारंभ किया, जिससे प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग और अधिक सुगम होगी।

भगवान श्रीकृष्ण थे ‘स्कूल चलें हम’ अभियान के प्रेरणास्रोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का महत्व सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण ने समझा था। कंस वध के बाद उन्होंने गोकुल में सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण की और वहीं से ‘स्कूल चलें हम’ अभियान की शुरुआत हुई। यह वही स्थान था जहां श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का अमर उदाहरण स्थापित हुआ

विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने, शिक्षा और खेल दोनों में सक्रिय रहने, मित्रता को निभाने और शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए कहा कि लगन और परिश्रम से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है

विद्यार्थियों के लिए नई सौगातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश में 5.60 करोड़ पाठ्यपुस्तकें, 1 करोड़ से अधिक फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी अभ्यास पुस्तिकाएं और 26 लाख से अधिक ब्रिज कोर्स की पुस्तकें निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा –

4.75 लाख विद्यार्थियों को साइकिल सुविधा
7,832 ई-स्कूटी वितरित
12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वालों को 224 करोड़ की लागत से लैपटॉप
360 करोड़ की राशि से गणवेश वितरण

प्रदेश में शिक्षा और उद्योगों का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए गए, जिससे 60% से अधिक उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की सहमति जताई। इससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ

You Missed

ब्रेकिंग न्यूज थोक में[२१-५-२५] वक्फ क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूर्ण , सुप्रीम ने फेसला सुरक्षित रखा , कभी मी सार्वजनिक देगी= नये वक्फ क़ानून पर रोक जारी रहेगी , फेसला आने तक= नाजी सरकार , निरीक्षण याचिका दायर करेगी तथा मामला , संविधान पीठ में ले जायेगी= नाजी सरकार ने कोर्ट में बेतुकी बाते कही , उसका घिनोना चेहरा उजागर हुआ= न्यायधीश मसीह ने बीच में टोका और कहा, इस्लाम को इस्लाम ही रहने दो= सजी गवई ने खा , की देश में तनाव व्याप्त हें , इस कारण फेसला सुरक्षित रखा गया हें , सक , देश में शान्ति तथा सद्भाव चाहती हें= दान को राजनीति काशिकार बना रही थी नाजी सरकार= वक्फ क़ानून में संविधान विरोधी , प्रस्ताव रद्द करेगी तथा सरकार को फिर से संशोधित बिल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दे सकती हें , संशोधन बिल हेतु, ५ सदस्यी समिति का गठन हो ,समिति वक्फ क़ानून को पूर्ण रूपेण बनाये तथा संसद में स्वीकृति हेतु प्रेषित करे , सभी विवाद समाप्त होगें= समिति में , कार्यपालिका , विधायिका , न्याय पालिका, नेता प्रतिपक्ष एक संविधान पीठ काज शरीक हो , न्याय्तिक निगरानी में नया संशोधित बिल बनाया जाए , एसा करने पर सब की जीत होगी= विदेश मंत्री का ब्यान , सीज फायर , ट्रम्प ने नहीं , भारत तथा पाक सरकार ने किया हें= देश के अनेक प्रदेशो , आंधी , तूफ़ान तथा वर्षा , दिल्ली में फिर रेड अलर्ट पुलवामा २ के दरिन्दे गायब हो गये?cji ,गवई ने , सक की प्रतिष्ठा बधाई= इजराइल की विश्व भर में निंदा हो रही

उज्जैन समाचार[२२-५-२५] सीम डा मोहन यादव उज्जैन में ४ कार्यक्रमों में शरीक होगें , जय गुरुदेव आश्रम भी जायेगें= बिछडोद लव जेहाद के दरिंदो के मकान तोड़ने हेतु , हिन्दू संगठनों का धरना तथा जाम , ५ थानों की पुलिस स्थल पर=२५ से नव तपा= २७ को शनि जयंती , शोभा यात्रा निकलेगी= देवी अहिलिया के जीवन च्रिउत्र की प्रदर्शनी , भाजपा कार्यालय में=asi ने ग्राहक बन कर,तस्कर को पकड़ा= चामुंडा चोराहे पर , लुटेरो ने तर्क को लुटने हेतु कांच फोड़े , चालक को किया= हेमलता के प्रेमी राम मूर्ति ने भी फांसी लगा कर आत्म ह्त्या की= सभी प्रकार के गुंडों पर कठोर कार्यवाही अनिवार्य= शहर में हर तरफ अतिक्रमण की बहार=९१०६ करोड़ के सिंहस्थ/२८ के १०१ कार्य स्वीकृत= संतो के यान तथा उपदेशो को हवा में उड़ा देते हें भक्त= गर्मी से जनता बेहाल , शहर अनेक समस्याओं का अजायब घर

समाचार देश विदेश[२२-५-२५] पाक छिन्नभिन्न हो रहा , बलूच प्रांत के बाद सिंध में आग , गृह मंत्री के घर पर हमला , सिंध राष्ट्र बनाने की घोषणा हुई= इजराइल के मानवता विरोधी चरित्र की विश्व में निंदा , २४ राष्ट्रों ने इजराइल के बहिष्कार का एलान किया= युक्रेन की जमीनों पर , रूस का कब्जा किश्तों में= चीन ने अफगानिस्तान को अपनी योजना में शरीक किया= चीन ने, पाक को अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की , राफेल योजना को चुनोती= छग में राजू वासवा सहित , २७ नक्सली ढेर , एक जवान भी शहीद= २६ तक भारी वर्षा तथा तुफानो का अलर्ट= दिल्ली में ७५ किमी गति का तूफ़ान , भारी वर्षा= मप्र में मेट्रो के ठेके से तुर्किये बाहर होगा= भाजपा it सेल के अमित मालवीय तथा अर्बन गोस्वामी के खिलाफ तीन याचिका , गिरफ्तार होगें , फेक न्यूज मामला= नक्सलवाद का समाधान , व्यवहारिक रूप में होना जरुरी उनकी सत्ता में भागीदारी आरक्षित की जाए , राष्ट्रीय धारा में जुडेगें=नाजी सरकार के अजीबो गरीब तर्क . वक्फ क़ानून को लेकर= अनचाही वर्षा से अनेको प्रदेशो में , भारी नुकसान, आकाशीय बिजली का कहर भी= नाजी तथा स्वदेशी आतंकी सरकार न्यायपालिका , संविधान तथा संवाद पालिका की ह्त्या पर अमादा= राष्ट्रपति मुर्मू के प्रति जनता में अविश्वाश= देश और जनता संकट काल में= अमेरीका के बाद , eu से व्यापार समझोता करेगा भारत

उज्जैन न्यूज[२१-५-२५] समाज सेवी सुरेन्द्र अरोरा काका मुंबई में निधन , नियती को समर्पित किया , अनेक संस्थाओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये= ६१ साल के दरिन्दे ने शहर को बदनाम किया , रात ३ बजे , अपनी भतीजी के साथ, छत्री चोक उद्धान में कुकर्म किया , नाथू को पुलिस ने गिरफ्तार किया= छोटी पुलिया ८ लेंन होगी= चरक अस्पताल में सुरक्षा हेतु , १० बाउंसर नियुक्त= दातोत्तर में बुजुर्ग ने आत्म ह्त्या की= क्षिप्रा में आत्म ह्त्या करने वाले को डूबने से बचाया= नागदा में साधू संतो को बदनाम करने वाले के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही= इंगोरिया में दो परिवारों के बीच संघर्ष= बाइक चोर गेंग सक्रिय= चोर गेंग भी सक्रीय , कानीपुरा के मकान में व्यापारी के घर , ३५ लाख की चोरी , ४ चोर नजर आये केमरे में= महाकाल मंदिर में , ६-७ प्रवेश गेट , होना चाहिए मात्र तीन= महाकाल में कितने वेध पुजारी , प्रशासक बताये , शोले धारक पुजारी तथा पाट वाले कितने? मामला रोचक= प्रदूषित पानी की डबरी और प्रदूषित हो रही , नदी किनारे बने चेंबर चोक हो रहे , गंदा पानी क्षिप्रा में मिल रहा= वायु प्रदुषण कंट्रोल हेतु , ८३८ करोड़ व्यय , परिणाम शून्य= साधू संतो के आश्रमों , मंदिरों में विचित्र खेल= जलभराव की समस्या भी विकराल= दोपहर , ३ बजे कुछ समय तूफानी हवा चली , संध्या को हल्की वर्षा हुई= शहर के हालात नाजुक= ५ जून को गंगा दशमी= सनी जयंती पर विशेष कार्यक्रम होगें , शोभा यात्राए निकलेगी= शहर की सामाजिकता भी प्रदूषित हो रही= शातिर , संभ्रात तथा फूहड़ गुंडों का आतंक चरम पर = नशे का व्यापार खुले आम हो रहा= पुलिस भारी तनाव में , कार्य क्षमता प्रभावित हो रही ,पुलिस कर्मी बिमार हो रहे= कोरोना की वापसी हो रही , सुरक्षा उपाय जरुरी= दिगंबर जेन मंदिर , जयसिंह पुरा में संतो का समागम , जिन मंदिर का विकास होगा