शिक्षा की ओर बढ़ते कदम: लखाहेड़ा विद्यालय में प्रवेश उत्सव

उज्जैन घटिया रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नए सत्र में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखाहेड़ा में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया, उन्हें मिठाई खिलाई गई और पुस्तकें वितरित की गईं

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मालवीय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग घटिया के युवा समन्वयक बलवीर सिंह पवार, जीवन सिंह पवार, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चौरसिया, शिक्षिका शोभा बागड़ी, आंगनवाड़ी सहायिका ममता मालवीय, रवि चौरसिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प
इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चौरसिया ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने का एक प्रयास है।

उत्साह और उमंग का माहौल
विद्यालय परिवार के इस आयोजन में बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। वे अपनी नई किताबें पाकर बेहद खुश नजर आए। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और अपने बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन सार समाचार[२-४-२५] बुग्लामुखी धाम का स्थापना पर्व सम्पन्न= योगी राजनाथजी का जन्म दिन भी मना , भक्तो के स्वागत किया= योगी रामनाथजी में सच्चे योगी का चरित्र= माता मंदिरों में भीड़= बगुलाधाम में सह्त्र चंडी यज्ञ सम्पन्न=२३ अप्रेल से पंचक्रोशी यात्रा शुरू होगी=७ को गडकरी तथा डा मोहन यादव बदनावर आयेगे , बदनावर देवास फ़ोर लें का उदघाटन करेगें , समारोह बदनावर में होगा= पुलिस ने ४० हजार की शराब पकड़ी , एक महिला भी गिरफ्तार= काल भेरव मंदिर में , बाबा को ५ बार रस का भोग लगता हें=ट्रेक्टर बाइक में टक्कर , ३ घायल= नगर निगम सीमा में शराब दुकाने बंद= फ्रीगंज पुल का कार्य करने से दो ठेकेदार ने किया इन्कार=गर्मी के तीखे तेवर= पेयजल संकट गहरा रहा शशर के टिटने मार्ग तथा चोराहे चोडेहोगे , मामला अति रोचक तथा शातिर खेल= पानी बेचने वालो पर छापे कब?= शहर बहुआयामी अराजकता की गिरफ्त में= गली मोतथा तनाव= शहर , फूहड तथा संभ्रांत गुंडों के हवाले=रात को अचानक मौसम बदला= उपज मंडी में गेंहू की भारी आवक = साधू संतो तथा उनके अखाड़ो के रोचक समाचार मिल रहे , थीम न्यूज को=आराधना स्थलों में भी रोचक नाटक