उज्जैन घटिया रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नए सत्र में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखाहेड़ा में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया, उन्हें मिठाई खिलाई गई और पुस्तकें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मालवीय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग घटिया के युवा समन्वयक बलवीर सिंह पवार, जीवन सिंह पवार, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चौरसिया, शिक्षिका शोभा बागड़ी, आंगनवाड़ी सहायिका ममता मालवीय, रवि चौरसिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चौरसिया ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने का एक प्रयास है।
उत्साह और उमंग का माहौल विद्यालय परिवार के इस आयोजन में बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। वे अपनी नई किताबें पाकर बेहद खुश नजर आए। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और अपने बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करें।