,
उज्जैन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। सोमवार को बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात जमीन के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। अरविंद अपने पिता के साथ नहीं रहता था और ससुराल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर तकरार चल रही थी, जो इस जघन्य घटना का कारण बनी।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह कांड क्षेत्र में चर्चाओं का केंद्र बन गया है।
इस घटना से एसा लग रहा है की कलयुग अपना प्रभाव दल रहा है | किसी ही युग में पिता अपने पुत्र की हत्या नहीं करता है किन्तु ईएसआई घटने सामने आ रही है यह हालत सामाजिक पतन के स्पस्ट प्रमाण है |