श्री धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निमंत्रण

मनासा। ( जिला ब्यूरो प्रभु सिंह बैस) आगामी 30 अप्रैल 2025 को मालकी माता मंदिर परिसर, ग्राम झोपड़ियां, तहसील मनासा, जिला नीमच में आयोजित श्री धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आयोजन समिति ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित किया।

भोपाल में दिया निमंत्रण
विगत दिवस सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुनील धाकड़ ने भोपाल पहुंचकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निमंत्रण सौंपा। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई और अपने पत्र के माध्यम से भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

शिवराज सिंह चौहान का संदेश

उन्होंने अपने पत्र में कहा,
“मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि धाकड़ समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह समाज की प्रगतिशील सोच और एकता का प्रतीक है। इस आयोजन से न केवल सामाजिक समरसता बढ़ेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी को संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होगा। मैं आयोजन की सफलता की कामना करता हूँ और नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देता हूँ।”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश

,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में समरसता, एकता और सौहार्द्र का प्रतीक हैं। यह आयोजन गरीब परिवारों को संबल प्रदान करता है और समाज में फिजूलखर्ची को रोकने की सीख भी देता है। मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन नव दंपतियों और उनके अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। धाकड़ समाज को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।”

प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया का समर्थन

इस अवसर पर धाकड़ समाज के प्रतिनिधियों ने नीमच जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया एवं उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को भी आमंत्रण दिया। प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने आयोजन में शामिल होने का आश्वासन देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील धाकड़, अध्यापक बाबूलाल धाकड़, बंशीलाल बंधु सर, मोतीलाल धाकड़ और रतन धाकड़ सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं, और समाज में इसे लेकर उत्साह का माहौल है।

— जिला ब्यूरो प्रभु सिंह बैस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन न्यूज[११-४-२५] अनेक मंदिरों में , हनुमान जयंती मणी , अनेक मंदिरों में १२ को=2378 हेक्टर में , सिंहस्थ सीटी बनेगी , जमीने अधिग्रहित होगी , मुआवजा किसी को नहीं मिलेगा ,विकसित प्लाट दिए जायेगें=३.५ करोड़ का सरकारी गेंहू कितने व्यापारियों ने खरीदा , उन्हें भी गिरफ्तार करे , पुलिस=रोपवे का कार्य मई से शुरू होगा, कटक की कम्पनी बनायेगी= छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने जहर गटका= नेता विक्की यादव का जन्म दिन , बधाइयो का तांता लगा= ज्य्सिंघ्पुरा में महिला ने जहर गटका= जहर गटकने वाले व्यक्ति की १२ दिन बाद मोत= टावर पर आम्बेडकर जयंती पर , अभा कवि सम्मलेन होगा= नशेड़ी बैक सवार ने , सायकल पर जा रहे मजदुर को कुचला= शहर में शराब बिक रही= आपसी विवादों में अनेक स्थानों पर संघर्ष= साद हादसे थम नहीं रहे ,क्यों?= तेज गति से लू, चल रही= शहर कसा मौसम भी विचित्र हो रहा, गर्मी के तीखे तेवर= बिजली की आँख मिचोनी जारी , जनता में आक्रोश ,जनता सडको पर उतरेगी= यातायात अराजकता जारी रहेगी , पुलिस ने हाथ खड़े किये= सेन्ट्रल पार्किंग जारी हें=क्षिप्रा प्रदूषित हो रही , रोज हादसे भी हो रहे

उज्जैन न्युज[११-४-२५] आज वीर हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में , अभिषेक, आरती तथा प्रसादी वितरण जारी= भारत के भावी पीएम जो विकास के भोलेनाथ हें , उन्होंने नाजी , जुमले बाज सरकार के राज उजागर किये= महावीर जयंती पर सकल जेन समाज का बरगोदा निकला , सेकड़ो स्थानों पर स्वागत हुआ= ३.५ करोड़ के सरकारी गेंहू की अफ्त्रा तफरी करने वाले नेता व १ गिरफ्तार , एक फरार ,गिरफता र . दो दिन की रिमांड पर , सेटिंग हो जाएगा?= होटल में इन्दोरी युवक ने फांसी लगा कर आत्म ह्त्या की= पति से विवाद होने पर महिला ने जहर गटका= शहर का स्वास्थ बेहद खराब = धर्म जे नाम पर भी अनेक प्रकार के नाटक = साधू संतो व अखाड़ो में भी रोचक खेल = मीडिया बदनाम हो रहा= गद्धारो की पहचान , बेहद कठीन

ब्रेकिंग न्यूज थोक में , [१०-४-२५]विश्व भर में महावीर जयंती मनाई जा रही= rbi ने दुसरी बार कम किया , रेपो रेट 25 अंक= ट्रम्प त्रेद्त्था टेक्स वार में बेकपूट पर , टेस , ९० दिन के लिए स्थगित किया , चीन को छोड़ क्र , चीन पर १२६% टेक्स लगाया = चीन ने अमेरीका पर ८४% टेक्स लगाया= अब नायडू ने , मोदी सरकार से समर्थन वापस लिया , सरकार अल्प मत में , फ्लोअर टेस्ट अनिवार्य= राजग के सहयोगी दलो ने भी साथ छोड़ा , सरकार गिरेगी= राष्ट्रपति , देश में , राष्ट्रपति शासन की घोषणा करे , केयर टेकर पीएम, सेना अध्यक्ष तथा cji को नियुक्त करे= गुजरात में कांग्रेस का अधिशन ,खड्गे ने खा , जो नेता काम नहीं करना चाहते , वे घर बेठे= मौसम के रंग विचित्र= रतलाम , देश के १० गर्म शहरो में ,पारा , ४५ पर