मनासा। ( जिला ब्यूरो प्रभु सिंह बैस) आगामी 30 अप्रैल 2025 को मालकी माता मंदिर परिसर, ग्राम झोपड़ियां, तहसील मनासा, जिला नीमच में आयोजित श्री धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आयोजन समिति ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित किया।
भोपाल में दिया निमंत्रण
विगत दिवस सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुनील धाकड़ ने भोपाल पहुंचकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निमंत्रण सौंपा। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई और अपने पत्र के माध्यम से भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
शिवराज सिंह चौहान का संदेश
उन्होंने अपने पत्र में कहा,
“मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि धाकड़ समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह समाज की प्रगतिशील सोच और एकता का प्रतीक है। इस आयोजन से न केवल सामाजिक समरसता बढ़ेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी को संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होगा। मैं आयोजन की सफलता की कामना करता हूँ और नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देता हूँ।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश
,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में समरसता, एकता और सौहार्द्र का प्रतीक हैं। यह आयोजन गरीब परिवारों को संबल प्रदान करता है और समाज में फिजूलखर्ची को रोकने की सीख भी देता है। मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन नव दंपतियों और उनके अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। धाकड़ समाज को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।”
प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया का समर्थन
इस अवसर पर धाकड़ समाज के प्रतिनिधियों ने नीमच जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया एवं उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को भी आमंत्रण दिया। प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने आयोजन में शामिल होने का आश्वासन देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील धाकड़, अध्यापक बाबूलाल धाकड़, बंशीलाल बंधु सर, मोतीलाल धाकड़ और रतन धाकड़ सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं, और समाज में इसे लेकर उत्साह का माहौल है।
— जिला ब्यूरो प्रभु सिंह बैस