एडीएम श्री कौशिक ने श्री महाकाल ध्वज चल समारोह और गैर मार्ग का लिया जायजा
उज्जैन, 18 मार्च। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एडीएम श्री प्रथम कौशिक ने रंगपंचमी पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री महाकाल ध्वज चल समारोह और रंगपंचमी की गैर मार्ग का बारीकी से जायजा लिया।
पूरे मार्ग का किया निरीक्षण
एडीएम श्री कौशिक ने निरीक्षण की शुरुआत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से की और तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सती गेट, छत्री चौक, श्री गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर तक पूरे मार्ग की व्यवस्था देखी।
व्यवस्थाओं के निर्देश
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिए, जिनमें शामिल हैं— ✅ पेयजल की समुचित व्यवस्था ✅ ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग ✅ सुरक्षा के कड़े इंतजाम ✅ बिजली के तार व्यवस्थित करना ✅ मार्गों पर आवश्यक संकेतक लगाना ✅ फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम
अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री नीतेश भार्गव, नगर निगम उपायुक्त श्री पवन कुमार, संबंधित एसडीएम और जिले के अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।