रंगपंचमी पर्व की तैयारियों का निरीक्षण

एडीएम श्री कौशिक ने श्री महाकाल ध्वज चल समारोह और गैर मार्ग का लिया जायजा

उज्जैन, 18 मार्च। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एडीएम श्री प्रथम कौशिक ने रंगपंचमी पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री महाकाल ध्वज चल समारोह और रंगपंचमी की गैर मार्ग का बारीकी से जायजा लिया।

पूरे मार्ग का किया निरीक्षण

एडीएम श्री कौशिक ने निरीक्षण की शुरुआत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से की और तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सती गेट, छत्री चौक, श्री गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर तक पूरे मार्ग की व्यवस्था देखी।

व्यवस्थाओं के निर्देश

निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिए, जिनमें शामिल हैं—
पेयजल की समुचित व्यवस्था
ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बिजली के तार व्यवस्थित करना
मार्गों पर आवश्यक संकेतक लगाना
फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम

अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री नीतेश भार्गव, नगर निगम उपायुक्त श्री पवन कुमार, संबंधित एसडीएम और जिले के अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

उज्जैन न्यूज[११-४-२५] अनेक मंदिरों में , हनुमान जयंती मणी , अनेक मंदिरों में १२ को=2378 हेक्टर में , सिंहस्थ सीटी बनेगी , जमीने अधिग्रहित होगी , मुआवजा किसी को नहीं मिलेगा ,विकसित प्लाट दिए जायेगें=३.५ करोड़ का सरकारी गेंहू कितने व्यापारियों ने खरीदा , उन्हें भी गिरफ्तार करे , पुलिस=रोपवे का कार्य मई से शुरू होगा, कटक की कम्पनी बनायेगी= छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने जहर गटका= नेता विक्की यादव का जन्म दिन , बधाइयो का तांता लगा= ज्य्सिंघ्पुरा में महिला ने जहर गटका= जहर गटकने वाले व्यक्ति की १२ दिन बाद मोत= टावर पर आम्बेडकर जयंती पर , अभा कवि सम्मलेन होगा= नशेड़ी बैक सवार ने , सायकल पर जा रहे मजदुर को कुचला= शहर में शराब बिक रही= आपसी विवादों में अनेक स्थानों पर संघर्ष= साद हादसे थम नहीं रहे ,क्यों?= तेज गति से लू, चल रही= शहर कसा मौसम भी विचित्र हो रहा, गर्मी के तीखे तेवर= बिजली की आँख मिचोनी जारी , जनता में आक्रोश ,जनता सडको पर उतरेगी= यातायात अराजकता जारी रहेगी , पुलिस ने हाथ खड़े किये= सेन्ट्रल पार्किंग जारी हें=क्षिप्रा प्रदूषित हो रही , रोज हादसे भी हो रहे

उज्जैन न्युज[११-४-२५] आज वीर हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में , अभिषेक, आरती तथा प्रसादी वितरण जारी= भारत के भावी पीएम जो विकास के भोलेनाथ हें , उन्होंने नाजी , जुमले बाज सरकार के राज उजागर किये= महावीर जयंती पर सकल जेन समाज का बरगोदा निकला , सेकड़ो स्थानों पर स्वागत हुआ= ३.५ करोड़ के सरकारी गेंहू की अफ्त्रा तफरी करने वाले नेता व १ गिरफ्तार , एक फरार ,गिरफता र . दो दिन की रिमांड पर , सेटिंग हो जाएगा?= होटल में इन्दोरी युवक ने फांसी लगा कर आत्म ह्त्या की= पति से विवाद होने पर महिला ने जहर गटका= शहर का स्वास्थ बेहद खराब = धर्म जे नाम पर भी अनेक प्रकार के नाटक = साधू संतो व अखाड़ो में भी रोचक खेल = मीडिया बदनाम हो रहा= गद्धारो की पहचान , बेहद कठीन

ब्रेकिंग न्यूज थोक में , [१०-४-२५]विश्व भर में महावीर जयंती मनाई जा रही= rbi ने दुसरी बार कम किया , रेपो रेट 25 अंक= ट्रम्प त्रेद्त्था टेक्स वार में बेकपूट पर , टेस , ९० दिन के लिए स्थगित किया , चीन को छोड़ क्र , चीन पर १२६% टेक्स लगाया = चीन ने अमेरीका पर ८४% टेक्स लगाया= अब नायडू ने , मोदी सरकार से समर्थन वापस लिया , सरकार अल्प मत में , फ्लोअर टेस्ट अनिवार्य= राजग के सहयोगी दलो ने भी साथ छोड़ा , सरकार गिरेगी= राष्ट्रपति , देश में , राष्ट्रपति शासन की घोषणा करे , केयर टेकर पीएम, सेना अध्यक्ष तथा cji को नियुक्त करे= गुजरात में कांग्रेस का अधिशन ,खड्गे ने खा , जो नेता काम नहीं करना चाहते , वे घर बेठे= मौसम के रंग विचित्र= रतलाम , देश के १० गर्म शहरो में ,पारा , ४५ पर