उज्जैन में महाकाल के दर्शन कराने के नाम पर ,४५०० की ठगी, रुय्प्ये वापस लोटाये ,शिकायत होने पर , १ हार ठगों तथा धनखोरोरो की गेंग स सक्रिय हें पण्डे पुजारी ,उनके दल्ले , हारफुल बेचने वाले तथा होटल्स तथा लाज वाले तक सक्रिय हें , अनेक मीडिया कर्मी तथा उनके दलाल तक सक्रिय हें= इस समस्या का समाधान एक हीन , महाकाल के सभी दर्शन चलित हो ,निशुल्क हो , तथा vip वाद समाप्त हो= महाकाल के दर्शन करने आने वाले , पहले खुद आत्म दर्शन करे ,सच्चे उपवास के साथ तथा रामत्व, शिवत्व , कृष्णत्व तथा सत्य मार्गी हो ,तब ही दर्शन करने आना