सूने मकानों में चोरी करने वाले जीजा-साले गिरफ्तार
100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता
उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पकड़े गए चोर रिश्ते में जीजा-साले हैं और सागर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से करीब 6 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि महाशक्ति नगर निवासी अरुण कुमार नीमा अपनी पत्नी के साथ 8 जनवरी को पुणे गए थे। 12 जनवरी को पड़ोसी सुरेश सिंह बैस ने फोन कर उनके घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। 13 जनवरी को लौटने पर अरुण कुमार ने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत नानाखेड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जब्त किए गए जेवरात
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं, जिनमें –
- 1 सोने का हार
- 1 सोने की चेन (पेंडल सहित)
- 2 सोने के कान के टॉप्स
- 2 छोटे सोने के टॉप्स
- 3 जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
चोरी के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। सबूतों को जोड़ते हुए पुलिस सागर जिले के ग्राम ढिकुवा तक पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार चोरों की पहचान राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार और अमन धानकर के रूप में हुई है। दोनों सागर जिले के ग्राम ढिकुवा के निवासी हैं। पुलिस को संदेह है कि इन्होंने अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है।