bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश देश में आराधना स्थलों की नहीं , धार्मिक आदर्श तथा एकता की जरूरत , यही सच्चा सनातन धर्म हें February 16, 2024February 16, 2024
उज्जैन न्यूज अपडेट[५-१२-२३] आज भेरव अष्टमी, भेरव मंदिरों में भीड़ , काल भेरव रात १२ बजे पूजा अर्चना= कार्तिक मेला मेला पूर्णिमा से, १ करोड़ की आय हुई, दूकान तथा भूमी नीलामी से= तेलीवाडा पर , दो वकील भाइयो में देर रात मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई= पीट पीट क्र ह्त्या का मामला, फरार आरोपी गिरफ्तार= सोना चांदी हुए मंहगें= चक्र तीर्थ पर , ४ शव डाह सम्पन्न हो सकेगेcng से= क्षिप्रा के सभी घाटो पर कंजी= क्षिप्रा तो प्रदूषित ही रहेगी, सभी वादे भ्रम मात्र= सोयाबीन के भाव घट ने, आवक , ५०? कम= कोहरे की चादर , सूर्य दर्शन भी दुर्लभ= शीत लहर जारी= सरकारी अस्पताल में कुव्यवस्था, भर्ती मरीजो को घर से कम्बल लाना पड़ रहे, समाक सेवा संस्थाए अस्पताल में कम्बल दान करे= रेन बसोरो पर शराबियो के कब्जे= नशे का व्यापार चरम पर=खाद्ध झोन बनाओ , सडको से सभी को हटाओ= शहर के ९ वार्स में , evm टेम्परिंग का आरोप , शिकायते की थी , कोई निराकरण नहीं किया था= शहर का मौसम , ३-४ दिन खराब रहेगा= जनता को माफिया गेंग से प्यार= बहुआयामी अराजकता ही जारी रहेगी रहेगी , शातिर लूट राज जारी
उज्जैन न्यूज अपडेट[२५-३-२४] मुकेश लश्करी तथा जितेन्द्र गरासिया के संवाद= महाकाल मंदिर के गर्भ में आग , हादसा , जांच समिति गठित , ३ दिन में रिपोर्ट देना अनिवार्य= महाकाल मंदिर के आग हादसे पर , अमित शाह ने , सीएम मोहन यादव से , चर्चा की , हादसे में , १४ लोग जले , ९ को इन्दोर रेफर किया= गर्भ में गृह स्प्रे तथा केमिकल गुलाल का उपयोग किसने किया , सुरक्षा फ्लेक्स की दीवाल से भी आग भड़की , मंदिर समिति ही दोषी= नंदी हाल तथा अन्य हाल में भी हादसे होने के आसार , व्यवस्था में सुधार जरुरी , प्रवेश भी अलग अलग , रंग के हो= मालीपुरे में , ७५ वा सांस्कृतिक समारोह सम्पन्न , मंच के राजनीतिकरण की जनता में आलोचना, कवि सम्मेलन में जनता की भीड़ नहीं , आकर्षक पुष्प सज्जा अच्छी थी= होली का रंग फीका रहा= हादसे के लिए , मंदिर समिति ही दोषी= चरित्र शंका में , पति ने , पत्नीईई की गोली मार कर ह्त्या की , घटना नागझीरी क्षेत्र की= शहर का माहोल खराब हें , सामाजिकता बेहद रूप से प्रदूषित= रंगों का महापर्व सम्पन्न= केमिकल रंगों पर बेन लगेगा क्या?
महाकाल मंदिर को बदनामी से , खुद महाकाल भी नहीं बचा सकते , ये सनातन धर्म का दुर्भाग्य, महाकाल भक्त भी दोषी