श्री लवखेड़ी धाम पर विशेष श्रृंगार, भव्य छप्पन भोग, हनुमान चालीसा पाठ के साथ आतिशबाजी का आयोजन संपन्न। 

दिपांशु जैन. पवित्र कार्तिक मास के अंतर्गत हरिहर मिलन के चलते शनिवार को हरि का हर से मिलन आयोजन के मौके पर तहसील मुख्यालय घट्टिया में स्थित अतीप्राचीन श्री लवखेड़ी धाम पर श्री लवखेड़ी मानस मंडल के तत्वावधान में श्री लवखेड़ा सरकार का आकर्षक एवं भव्य रूप में श्रृंगार किया गया। साथ ही मंडल के सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा पाठ का भी वाचन किया। आयोजन के अंतर्गत सभी सदस्यों ने संपूर्ण विश्व में सुख- शांति और समृद्धि की भी कामना की। तत्पश्चात हनुमान जी की चमत्कारिक प्रतिमाजी के सन्मुख भव्य 56 भोग लगाकर 108 दीपकों से महाआरती की गई। बाद में मंडल सदस्यों ने अनेक प्रकार के पटाखों से भव्य आतिशबाजी की। श्री लवखेड़ी मानस मंडल के साथ ही ग्रामीणों ने बड़ी धूम-धाम के साथ इस आयोजन को सफल बनाया। इस दौरान मानस मंडल के सैंकड़ों सदस्यों के साथ ग्रामीणजन, महिलाएं आदि मौजूद रही।