उज्जैन, 31 जनवरी। आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के सुचारू आयोजन के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में बैठक आयोजित कर उज्जैन के विभिन्न पहुंच मार्गों की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, स्टेट हाईवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हाईवे पर निर्धारित दूरी पर वे साइड एमेनिटी, ट्रक ले बाय, बस ले बाय, बस स्टैंड और शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए। सिंहस्थ के दौरान यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उज्जैन से कुछ दूरी पर वाहनों की पार्किंग की सुव्यवस्थित योजना तैयार करने पर जोर दिया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने देवास-बदनावर मार्ग, उज्जैन-गरोठ मार्ग और इंदौर-उज्जैन मार्ग की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख जंक्शन पाइंट, रेलवे क्रॉसिंग, अंडरपास आदि की स्थितियों का भी जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।