उज्जैन सार समाचार[२८-२-२५] विचित्र किन्तु सत्य , उज्जैन क्षिप्रा विहीन हुआ , त्रिवेणी पुल के पास से क्षिप्रा ही गायब , प्रशासन तथा क्षिप्रा भक्त खुद जाकर देख ले= उज्जैन में आत्म हत्याए लगातार जारी[१] जबलपुर से फ्हान भर क्र आये तर्क के सेकण्ड चालक ने ,केबिन में फंदा लगा कर , आत्म ह्त्या की[२] आर्थिक तंगीसे परेशान ने लालपुर में , मालवा एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्म ह्त्या की , मोके पर बाइक तथा आधार कार्ड मिला= पार्श्वनाथ डेवलपर्स का कार्यालय सील किया ,५१.२३ लाख का सम्पत्ति कर जमा ना कराने पर= १ मैच से बोहरा समाज का माहे रमजान= मुस्लिम पंथ का माहे रमजान२ मार्च से= इनडोर रोड पर इनडोर तथा उज्जैन के किन्नरों में संघर्ष तथा मारपीट , नील गंगा थाने में प्रकरण= महाकाल थाना नये भवन में शिफ्ट होगा= धर्म के नाम पर शातिर ठगी जार्री= साधू संतो के अखाड़ो की गोपनीय जांच भी जरुरी= महिलाओं को ठगने वाली गेंग का सुराग मिला= शहर में बहुआयामी अराजकता= कंठाल से चोक तक , सेंट्रल पार्किंग जारी , पुलिस आदेश मजाक बना= शहर में अतिक्रमण की बहार=पुराने शहर का मास्टर प्लान फिर से बनाओ ,विकास आधार ,२०० वर्ष का हो= गंभीर डेम के दुसरे चरण का कार्य , युद्ध स्तर पर किया जाना जरुरी ,सिंहस्थ\२८ में पेय जल आपूर्ति हेतु= मीडिया को बदनाम कर रहे , धनखोर चेहरे, थीम न्यूज सभी के राज खोलेगा=NGO के नाम पर भी काले खेल जारी हें , थीम न्यूज को राज मिले