आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मनासा। ( प्रभु सिंह बैंस जिला ब्यूरो ) आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकालते हुए एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारे लगाए और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।

ज्ञापन में बताया गया कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 2जी और 3जी लावा कंपनी के मोबाइल दिए गए हैं, लेकिन इन मोबाइलों में कई तरह की तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। आँगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे—मोबाइल ऐप पर केंद्र खोलना, बच्चों की फोटो कैप्चर करना, उपस्थिति दर्ज करना, बच्चों का वजन और लंबाई मापना, पोषण आहार वितरण, महिलाओं व बच्चों की ई-केवाईसी और ओटीपी वेरिफिकेशन—में कठिनाइयाँ हो रही हैं।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोबाइल में ओटीपी नहीं आता, फोटो कैप्चर नहीं हो पाता, जिससे पोषण आहार वितरण में बाधा आ रही है। इसके अलावा, हितग्राही महिलाओं के पास स्मार्टफोन न होने के कारण भी ई-केवाईसी और अन्य कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं।

इस समस्या को दूर करने के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्रों में 5जी वाई-फाई युक्त मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ब्रेकिंग न्यूज थोक में[२४-२-२५] दिल्ली विधान सभा में पहले दिन हंगामा , शहीद भागसिंह तथा बाबा आम्बेद्क्र्जी का फोटो हटाने , तथा मोदी का फोटो लगाने पर, आप ने इस बात को सहीद तथा बाबा साहेब का अपमान बताया= विजेंद्र गुप्ता , दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये= भागलपुर में , मोदी ने , नीतीश को झटके दिए= ट्रम्प की झूठ पर ,विपक्ष को घेरने की घिनोनी राजनीति समाप्त ,वित्त मंत्रालय का ब्यान , usad से कोई राजनेतिक फंडिंग नहीं हुई,कुछ योजनाओं के लिए ,२०२३ में , करोड़ो की फंडिंग हुई हें= पीम को बचाने ,क्या वित्त मंत्रालय ये , बयान जारी किया हें? ट्रम्प के विमान को उड़ाने का इराकी षड्यंत्र था= ट्रम्प बार बार सफ़ेद झूठ क्यों बोलते हें?= अधिवक्ता संशोधन बिल , सरकार ने होल्ड किया , वापस नहीं लिया हें= मोदी की पोल भाजपाइयो ने खोली और खा , खाली झोली लेकर आये हें ,क्या लाभ मिलेगा?= नीतीश का अगला राजनेतिक कदम क्या होगा?= ब्विहार को विशेष राज्य का दर्जा देना ही होगा , राजद का एलान ,जदयू का समर्थन भी=रूस युक्रेन जंग , नहीं रुकेगी= रूस नाटो देशो पर हमला करेगा= पुतिन और ट्रम्प , आमने सामने