मनासा। ( प्रभु सिंह बैंस जिला ब्यूरो ) आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकालते हुए एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारे लगाए और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।
ज्ञापन में बताया गया कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 2जी और 3जी लावा कंपनी के मोबाइल दिए गए हैं, लेकिन इन मोबाइलों में कई तरह की तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। आँगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे—मोबाइल ऐप पर केंद्र खोलना, बच्चों की फोटो कैप्चर करना, उपस्थिति दर्ज करना, बच्चों का वजन और लंबाई मापना, पोषण आहार वितरण, महिलाओं व बच्चों की ई-केवाईसी और ओटीपी वेरिफिकेशन—में कठिनाइयाँ हो रही हैं।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोबाइल में ओटीपी नहीं आता, फोटो कैप्चर नहीं हो पाता, जिससे पोषण आहार वितरण में बाधा आ रही है। इसके अलावा, हितग्राही महिलाओं के पास स्मार्टफोन न होने के कारण भी ई-केवाईसी और अन्य कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं।
इस समस्या को दूर करने के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्रों में 5जी वाई-फाई युक्त मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं।