डग (झालावाड़) – झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र के गांव पाड़ला में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पांच वर्षीय बच्चा प्रहलाद बोरवेल में गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन और बचाव दल ने आठ घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे जीवित नहीं बचाया जा सका।
घटना कल दोपहर की है, जब बच्चा खेलते-खेलते हाल ही में खुदवाए गए बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और बचाव कार्य शुरू किया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदा गया।
इस दौरान झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।