भोपाल, उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) 21 फरवरी 2025 – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के 89,710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। इस योजना के तहत हर विद्यार्थी को 25,000 रुपये दिए गए हैं, जिससे वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जैसे माता अपने बच्चों को पोषित करती हैं, वैसे ही राज्य सरकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संसाधनों पर समाज के हर वर्ग का समान अधिकार है और इस पहल से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा और तकनीक से जोड़ने में मदद मिलेगी।
विद्यार्थियों से संवाद, उज्जवल भविष्य की प्रेरणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कई मेधावी विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान नरसिंहपुर की गीता लोधी, भोपाल के प्रशांत राजपूत, मुरैना की स्नेहा त्यागी, राजगढ़ के जयंत यादव समेत कई विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं।
तकनीक से सशक्त होंगे छात्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन और कौशल विकास को बढ़ावा देगी। उन्होंने इसराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी दक्षता आवश्यक है। इस पहल से विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा और डिजिटल संसाधनों से जुड़कर नवाचार कर सकेंगे।
सरकार की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ई-स्कूटी योजना चलाई गई थी और अब विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं। विश्वास सारंग ने कहा कि इस योजना से विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल में वृद्धि होगी और वे अपनी आगे की पढ़ाई को और बेहतर बना सकेंगे।
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान, प्रदेश का गौरव
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के समर्पण और परिश्रम की सराहना की और कहा कि यह योजना प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा और कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।